Bokaro : पूर्व सीएम रघुवर ने कहा–डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित
Bokaro के बेरमो में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बिजली आपूर्ति की हालत कैसी है, यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro(Bermo) : बोकारो के बेरमो में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बिजली आपूर्ति की हालत कैसी है, यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को फुसरो स्थित पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव इस इलाके की किस्मत को संवारेगा। डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगी। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने राज्य में नाम बदल-बदल कर भारी मात्रा में गरीब आदिवासियों की जमीन लूटी है। रघुवर दास ने कहा कि जब राज्य का सीएम ही फ्रॉडिज्म कर रहा तो जनता का क्या होगा। ऐसे व्यक्ति के सीएम रहते राज्य से अपराध व लूट का खातमा कैसे होगा। इसीलिए भाजपा को इस भ्रष्टाचारी और लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना पड़ा।
सीएम के राज्य में सिर्फ आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं
रघुवर दास ने कहा कि इस राज्य में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। राज्य प्रायोजित भ्रष्टाचार है। अफसर बेलगाम है। सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। हेमंत सरकार सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रही है। आदिवासी मुख्यमंत्री के राज्य में सिर्फ आदिवासी ही लूटे जा रहे हैं। कहा कि ईडी की जांच होती है तो सीएम कहते हैं कि आदिवासी हैं, इसलिए तंग किया जा रहा है। वे खुद को आदिवासियों का मसीहा कहते हैं। अगर कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी को जाकर सबकुछ सच क्यों नहीं बतातें। मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, भाजपा मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी, वैभव चौरसिया, रविंद्र कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, भाई प्रमोद सिंह, मनोज रवानी, जितेंद्र सिंह, दीपक गिरि, अजय गिरि, ललन मल्लाह सहित अन्य मौजूद थे।