Bokaro: तीन महीने बाद तालाब के पास मिला पिस्टल, मृतक के परिजन का दावा हत्याकांड में किया था इसका इस्तेमाल

Bokaro: बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी तालाब के पास शनिवार दोपहर को बरामद किया पिस्टल, बीते 18 अक्टूबर 2023 को संपत्ति विवाद में चाचा ने हत्या कर फेंका था शव।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंभरी तालाब के पास शनिवार दोपहर को अचानक लोगों की भीड़ जमा हो गई। पता चला कि ग्रामीणों ने एक पिस्टल को देखा है। खबर सुनते ही पिस्टल देखने के लिए लगातार लोगों की भीड बढती जा रही थी। खबर मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची। ग्रामीणों ने पिस्टल पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस को पता चला कि जिस तालाब से पिस्टल बरामद हुआ है।
18 अक्टूबर को मिला था गुडूल दास का शव
उसी तलाब के पास बीते 18 अक्टूबर 2023 को 22 वर्षीय गुडूल दास की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। इधर, मृतक गुडूल के परिजनो का दावा है कि बरामद पिस्टल गुडुल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की है। आरोपियों ने घटना के बाद फरार होने के दौरान तालाब में पिस्टल फेंक दिया था। पुलिस शनिवार को मामले में अलग से आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज कर जांच कर रही है।

अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
उस वक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शूटआउट की चर्चा नहीं है। ज्ञात हो की संपत्ति विवाद के कारण मृतक के चाचा गौतम दास ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गुडूल की हत्या बीते 18 अक्तूबर को कर दी थी। गुडुल के पिता के लिखित शिकायत पर इस संबंध में 19 अक्टूबर 2023 को हत्या का प्राथमिकी चास मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *