DAV Sector 6: डीएवी सेक्टर 6 ताइक्वांडो के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
DAV Sector 6: डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में बुधवार को प्रार्थना सभा में आयोजित सम्मान समारोह में तृतीय झारखंड ताइक्वांडो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में बुधवार को प्रार्थना सभा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर तृतीय झारखंड ताइक्वांडो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सभी सफल विद्यार्थी कुमारी आकांक्षा, श्रुति महतो, प्रीशा शाह को प्राचार्य बृज मोहन लाल दास ने सम्मानित किया। साथ ही कोच धनंतर कुमार को बधाई दी।
स्वस्थ्य रहने के लिए खेल जरूरी
प्राचार्य दास ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए खेल जरूरी है। इससे दिमाग की क्षमता को विकसित करने व सामाजिक कौशल को विकास देने का अवसर हासिल होता है। हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने व जीतने की क्षमता को बढाता है। कक्षा सातवीं की कुमारी आकांक्षा व श्रुति महतो ने स्वर्ण पदक व प्रीशा शाह ने रजत पदक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम का आयोजन छह व सात अप्रैल को झारखंड ताइक्वांडो के तत्त्वावधान में धनबाद में किया गया था।