Palamu Crime News: पलामू में फांसी लगा कोलकर्मी ने की आत्महत्या, प्रेमिका के सुसाइड करने के बाद से था डिप्रेशन में
Palamu Crime News: पलामू में मंगलवार को एक कोलकर्मी का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर युवक का शव बाहर निकाला।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Palamu: पलामू में मंगलवार को एक कोलकर्मी का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर युवक का शव बाहर निकाला। वो 15 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। घटना मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज की है। मृतक की पहचान जितेश दुबे (30 साल) के रूप में की गई। जितेश चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव का मूल निवासी था। परिजनों के अनुसार जितेश की प्रेमिका एक साल पहले सुसाइड कर ली थी। इस घटना के बाद से वो काफी डिप्रेशन में रहता था।
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम एमएमसीएच में कराने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। जितेश हर दिन सुबह लेट से उठता था। मंगलवार सुबह उठने के समय से ज्यादा वक्त हो जाने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खुलवाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर परिजनों को कुछ संदेह हुआ।तीन-चार बार आवाज लगाने के बाद भी जितेश ने कोई जवाब नहीं दिया।
15 दिन पहले घर आया था
इसके बाद दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए तो देखा कि जितेश की डेड बॉडी फंदे से लटकी हुई है।बेडशीट से फंदा बनाकर जितेश ने आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जितेश तेतरियाखाड़ की एक निजी कोल कंपनी में काम करता था। 15 दिन पहले घर आया था। इसी बीच वह घर में फांसी लगा लिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है।