Trimurti Public School: त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल बहादुरपुर की ओर से रविवार को कसमार बाजार टांड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेताओं को किया गया सम्मानित।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल बहादुरपुर की ओर से रविवार को कसमार बाजार टांड़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश महाराज, मनीष जायसवाल, सरोज कुमार अड्डी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर सिंह एवं प्राचार्या प्रीति कुमारी बतौर अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि नीलेश महाराज ने कहा कि समय समय पर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे प्रतियोगिता आयोजित करने से जहां बच्चों के अंदर की रचनात्मक कला में निखार आता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य बच्चों में भी पेंटिंग के प्रति रुचि बढ़ती है। उन्होंने सभी बच्चों की पेंटिंग की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अलग-अलग ग्रुप में किया गया शामिल इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता में ग्रुप ए में चार से छह वर्ष की छात्राओं में साजिल नाजिर प्रथम, भीम देव द्वितीय एवं परी परवीन तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप बी में सात वर्ष से दस वर्ष के छात्र छात्राओं को शामिल किया गया था, जिसमें प्रिया कुमारी प्रथम, कुमारी कोमल अड्डी द्वितीय एवं मुदस्सर नसीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 11 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग में ग्रुप सी में सौरभ मुखर्जी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय एवं राजकिशोर दे तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपहार देकर किया गया सम्मानित मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, अनूप कुमार, पायल मुखर्जी, अविनाश कुमार, अक्षय कुमार, सूरज कुमार, नीतीश कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।