Road Accident : अज्ञात मारुती वैन की टक्कर से एक बाइक सवार अधेड़ की मौत 

Road Accident : इस सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार बने चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह ग्राम निवासी 45 वर्षीय लालकुमार मुर्मू, जो जरीडीह बाजार से सिलाई की सामग्री खरीदकर बाइक से लौट रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के स्वजन को सरकारी स्तर पर अनुग्रह राशि व अन्य सुविधाएं देने की मांग करते हुए कर दिया था सड़क जाम।

न्यूज इंप्रेशन

Bokaro/Bermo : बेरमो स्टेशन के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात मारुती वैन की टक्कर से एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो हो गई। इस सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार बने चलकरी दक्षिणी पंचायत के कानीडीह ग्राम निवासी 45 वर्षीय लालकुमार मुर्मू, जो जरीडीह बाजार से सिलाई की सामग्री खरीदकर बाइक से लौट रहे थे। उनकी बाइक को एक अज्ञात मारुति वैन टक्कर मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के स्वजन को सरकारी स्तर पर अनुग्रह राशि एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया था।

बेरमो विधायक ने मृतक के परिवार को भेजा 50 हजार रुपये

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने मृतक के परिवार को अपने निजी कोष से 50 हजार रुपये की सहायता भेजी। जबकि प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये दिए गए। बेरमो के सीओ संजीत कुमार सिंह ने प्मृतक की पत्नी को हिट एंड रन योजना के तहत 3 लाख रुपये दिलाने के साथ ही विधवा पेंशन, अबुआ आवास, बच्चों की मुफ्त शिक्षा और दुर्घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लगभग 4 घंटे बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया। गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा एवं बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा।

इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जुटे काफी लोग

इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, कांग्रेस नेता प्रवेज अख्तर, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, झामुमो नेता दीपक महतो, मुखिया अखलेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, चलकरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया दुर्गा मांझी, झामुमो नेता भोलू खान रंजीत महतो, जेबीकेएसएस के कमलेश महतो आदि पहुंचे थे। वहीं, सड़क जाम करने वालों में सोनाराम मुर्मू, प्रमोद शर्मा, अशोक मंडल, अरुण गिरि, मोहन मांझी, सुरेश मांझी, राजेश शर्मा, निमाई मंडल आदि ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *