Bokaro Lathicharg News: नियोजन की मांग करे रहे विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, एक युवक की मौत, छह-सात जख्मी

Bokaro Lathicharg News: बीएसएल एडीएम बिलि्ंडग के समीप नियोजन की मांग कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। लाठी की चोट से एक युवक प्रेम महतो की हो गयी मौत, छह-सात हो गये जख्मी, सभी का बोकारो जेनरल अस्पताल में हैं इलाजरत।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बीएसएल एडीएम बिलि्ंडग के समीप नियोजन की मांग कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई। जिसमें लाठी की चोट से एक युवक की मौत हो गयी। वहीं, छह-सात लोग जख्मी होकर बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाजरत हैं।
गुरूवार सुबह करीब नौ बजे बीएसएल में नियोजन की मांग को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त विस्थापित अप्रेंटिस दर्जनों की संख्या में में इस्पात भवन के समक्ष पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में मां-पत्नी व बच्चे सहित सपरिवार इस्पात भवन गेट पर पहुंचे थे। बीएस सिटी थाना क्षेत्र के इस्पात भवन के मुख्य गेट को जाम कर दिया। प्लांट जानेवाले कर्मियों सहित रास्ते से गुजरने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों को रोका गया। इस बीच कई बार प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की व नोक-झोंक की स्थिति दिन भर चलती रही।
इस्पात भवन में अंदर प्रवेश करने का प्रयास
शाम करीब सवा पांच बजे विस्थापित बैरिकेडिंग तोड कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। इस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज किया। इसके पहले विस्थापितों की ओर से लाठी-डंडा से प्रहार किया गया। कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाडी घटनास्थल से गुजर रही थी। विस्थापितों ने तोड कर दिया। इसके बाद पुनः पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज कर दिया।

घायल युवक की मौत
घटना में शिबू टांड निवासी 24 वर्षीय प्रेम कुमार महतो को गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल बीजीएच इलाज के लिए ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड दिया। मौत के बाद विस्थपितों ने बीजीएच में प्रद्रर्शन किया और बीजीएच का गेट जाम कर दिया। समाचार लिखे जाने तक विस्थापित बीजीएच व इस्पात भवन पर जमे हुए है। दूसरी ओर छह-सात विस्थापितों सहित कई लोगों को हल्की-फुल्की चोट लगी है। सभी का इलाज बीजीएच में चल रहा है। बोकारो स्टील के वादा खिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी की।

ये हुए घायल
घायलों में जयदेव रजक चास, जिलानी अंसारी पिनरगढ़िया, राजेश कुमार पचौरा, राजेश कुमार दास तुपकाडीह, दयानंद ज्ञानंद महतो, प्रहलाद गोस्वामी पचौरा, नीतीश कुमार लेवाटांड़, प्रतिश कुमार कुमार महुआर, चंद्रकांत महतो, कृष्ण कुमार चैताटांड, आशीष कुमार तुपकाडीह, रुखसाना खातून पिपराडीह, उर्मिला देवी तुपकाडीह शामिल है।

बढते बवाल को लेकर जुटे थाना प्रभारी
बीएसएल प्रशासनिक भवन के समीप बार-बार नोक झोक की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी पहुंचे। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर 12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, बालीडीह थाना, हरला थाना, सेक्टर छह थाना सहित अन्य थाना के थाना प्रभारी व जवान काफी संख्या में बीएसएल प्रशासनिक भवन व बीजीएच में तैनात रहे। वहीं बीजीएच में चास सीओ दीवाकर दूबे भी पहुंचे।
सिटी सेंटर व मॉल को करवाया बंद
मौत से गुस्साए आंदोलनकारियों ने सेक्टर 4 सिटी सेंटर सहित अन्य सेक्टर की दुकानों को जबरन बंद करवा दिया। दुकानदारों को दुकान अभिलंब बंद करने की चेतावनी दी। सभी विस्थापित युवक हाथ में लाठी डंडा व बांस लेकर सिटी सेंटर में घूम रहे थे चिल्ला चिल्ला कर कह रहे थे कि प्रशासन ने प्रेम महतो को मरवा दिया। भयभीत दुकानदारों ने खुद ब खुद अपनी दुकानों को फटाफट बंद करना शुरू कर दिया। रात 8 बजे तक सेक्टर चार सिटी सेंटर सहित विभिन्न सेक्टरों की दुकानों के शटर डाउन हो गए। रात करीब सवा आठ बजे 15-20 की संख्या में आंदोलनकारी लाठी-डंडा लेकर बोकारो मॉल पहुंच गये। मॉल के अंदर की सारी दुकानों को बंद करवाया दिया। मॉल प्रबंधन ने पूरी बिजली कटवा दी। पीवीआर में सिनेमा देख रहे लोगों को बाहर निकलवा दिया गया। आंदोलनकारियों के जाने के बाद पुलिस टीम पहुंची।

 4 अप्रैल को स्कूल रहेगा बंद
घटना के बाद बोकारो शहर की हालात को देखते हुए निजी स्कूल प्रबंधन ने 4 अप्रैल को स्कूल बंद करने की सूचना जारी कर दी है। स्कूल प्रबंधन ने वाट्सएप के माध्यम से अभिभावकों व छात्रों को सूचना दी है।

हक लेकर ही छोड़ेंगे
चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अप्रेंटिस अभ्यर्थियों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज काफी निंदनीय है। विस्थापित अपने हक-अधिकार के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। उनके बाप-दादा जमीन दिए, जान भी चला गया, अब अधिकार लिए बिना नहीं छोड़ेंगे। बीएसएल प्रबंधन ने षडयंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया है।
विस्थापित की जान हो गयी है सस्ती
डुमरी विधायक जयराम महतो ने विस्थापितों पर लाठी जार्च व युवक की मौत पर कहा कि विस्थापितों की जान सस्ती हो गयी है। अप्रेंसिस संघ वाले नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लाठी चार्ज करने वालों को बर्खास्त कर उस पर कार्रवाई की जाए। लाखों एकड जमीन कब्जा करने वाले भू-माफिआयों ने बेच दिया, तब पुलिस का डंडा नहीं चला, ना ही प्रशासन का जोर। प्रशासन ने हैवानित की हद पा कर गयी। ऐसे मारा जैसे अप्रेंटिस कोई अभ्यर्थी नहीं कोई आंतकवादी है।

नौ साल से नियोजन की कर रहे हैं मांग

जानकारी के मुताबिक विस्थापित अप्रेंसिट संघ पिछले करीब नौ साल से नियोजन की मांग करते आ रहे हैं। बीएसएल प्रबंधन से 1500 अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस करवाया था। सभी को नियोजन देने की बात कही गयी थी। प्रबंधन ने अब तक सिर्फ 142 अभ्यर्थियों को ही नियोजन दिया है। कुछ ऐसे भी युवक है, इंतजार करते-करते नियोजन की आयु खत्म हो गयी या कुछ की खत्म होने वाली है। कई मर्तबा धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आवास के घेराव किए।

दोषियों पर न्याय संगत की जाएगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर शाम को चास एसडीओ प्राजंल ढांड़ा बोकारो जनरल अस्पताल पहुंची। मृतक प्रेम महतो के माता-पिता से मुलाकात की। घटना के बारे में परिजनों व विस्थापित युवकों से जानकारी ली। घटना में मृत युवक के प्रति संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी। दोषियों पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने विस्थापितों को उचित न्याय का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *