Bokaro : बोकारो ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के शिक्षकों को किया सम्मानित
Bokaro: संत जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्रों का संगठन ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन ने चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : संत जेवियर्स स्कूल के पूर्व छात्रों का संगठन ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन की ओर से चार शिक्षक व शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य और छात्र छात्राओं की पढाई लिखाई और सही मार्गदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मजबूत नींव रखने में निभाई अहम भूमिका
बॉक्सा की अध्यक्ष मधुलिका कोवले ने शिक्षकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन्होंने बच्चों की मजबूत नींव रखने और उन्हें सही संस्कार व मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाई है। मजबूत नींव का नतीजा है कि स्कूल के बच्चें हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं। आशा है कि आगे भी इसी तरह बच्चों के प्रति अपनी भूमिका जारी रखेंगे।
इन्हें किया गया सम्मानित
संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर अरून मिंज और बोक्सा की अध्यक्ष मधुलिका ने शिक्षक लीओ कंडुलना, शिक्षिका रीता सिंह, नौरीन तबोड़ा और सीमा झा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोकारो ओल्ड जैवेरीयन एसोसिएशन के सचिव साजन कपूर, उपाध्यक्ष चंद्रमा रे, कमेटी मेम्बर प्रवीण दास सहित अन्य ने भाग लिया।