Crime News: तालाब में नहाने के दौरान डुबने से कसमार के मंजुरा पंचायत के पगारटांड़ निवासी अखिलेश्वर की मौत

Crime News: कसमार के मंजुरा पंचायत के पगारटांड़ निवासी अखिलेश्वर की मौत तालाब में नहाने के दौरान डुबने से हो गयी। वे 60 साल के थे।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro/Kasmar: बोकारो जिले के कसमार थाना अंतगर्त मंजुरा पंचायत के पगारटांड़ निवासी अखिलेश्वर महली (60 वर्षीय) की मौत रविवार सुबह झरमुंगा के देवान बांध में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश्वर रविवार को सुबह करीब 10 बजे घर से तालाब गया था। जब वह तालाब के सामने पीपल पेड़ के सामने बने ढलाननुमा घाट में नहा रहा था, तो तालाब के दूसरे घाट में नहा रही कुछ महिलाओं ने उसे घाट में उतरते देखा था। कुछ ही देर बाद जब घाट में किसी को नहीं देखा तो महिलाओं को उसके पानी में डूबने की आशंका हुई।
महिलाओं ने लगाई आवाज
महिलाओं ने इसकी खोजबीन के लिए आवाज लगाई तो एक लड़के ने तालाब के गहरे पानी में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में अखिलेश्वर महली को पानी से निकाल लिया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची
सूचना के बाद कसमार थाना के एसआइ चंद्रदेव कुमार सहित अन्य पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जरूरी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अस्पताल भेज दिया। मालूम हो कि इसी तालाब में आठ माह पूर्व 24 मार्च को राजेश महली की बेटी सात वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मौत भी तालाब में डूबने से हो गयी थी। मृतका शिवानी भी रविवार को मृत अखिलेश्वर महली के भाई चमरू महली की नतिनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *