National Press day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में उपायुक्त ने कहा—मीडिया को अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए खुद से विश्लेषण करने की है जरूरत 

National Press day: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बोकारो की ओर से नया मोड़ स्थित वेस्टन फॉर्म के सभागार में ” बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण ” विषय पर संगोष्ठी एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई…

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro:16 नवंबर, 2025 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बोकारो की ओर से नया मोड़ स्थित वेस्टन फॉर्म के सभागार में ” बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण “विषय पर संगोष्ठी एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा संगोष्ठी से संबंधित स्वागत संबोधन किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में गलत व भ्रामक सूचनाओं का प्रसार पत्रकारिता के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि अध्ययन, सत्यापन, जांच, निष्पक्षता और संवेदनशीलता जैसे मूल्यों को अपनाकर ही मीडिया अपनी विश्वसनीयता कायम रख सकती है। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

भारत के नव निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही 

उपायुक्त अजय नाथ झा ने संगोष्ठी में मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर आज तक भारत के नव निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर भ्रम पैदा करना राष्ट्र के लिए समाज के लिए अहितकारी है और ऐसे इनफॉरमेशन फैलाने वाले लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जो भ्रम की स्थिति पैदा होती है, भ्रामक खबरें अस्तित्व में आती हैं। उसकी वजह जल्दबाजी है, खबर सबसे पहले चलाने की होड़ है और इस होड पर रोक की आज सबसे बड़ी जरूरत है। आज 24×7 खबरों का सिलसिला जारी है और इस स्थिति में देर से ही आए दुरुस्त आने की जरूरत है क्योंकि आम लोगों का भरोसा प्रशासन, शासन और मीडिया से है। जनता के भरोसे का एक भरोसेमंद नाम है मीडिया। इसलिए मीडिया को अपनी विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए खुद से विश्लेषण करने की जरूरत है। क्योंकि भरोसा टूटने का मतलब है मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल पैदा होना।

मिस इनफॉरमेशन से ज्यादा डिस इनफॉरमेशन खतरनाक

उपायुक्त ने शासन प्रशासन के साथ-साथ मीडिया को इस बात के लिए सलाह दी कि वह अपने विश्वसनीयता को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि जिस दिन विश्वसनीयता खंडित होगी, उस दिन भ्रामक खबरों की वजह से उस पत्रकार की, उस मीडिया की पुरी क्रेडिबिलिटी खत्म हो जाएगी, जिसे बनाने में बरसों बरस लगे थे लेकिन एक झटके में विश्वास का क्लेश होने से सब कुछ मटियामेट होते देर नहीं लगेगी। उन्होंने आगे कहा कि मिस इनफॉरमेशन से ज्यादा डिस इनफॉरमेशन को खतरनाक बताया और इससे बचने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ए.आई के जमाने में इससे बचना मुश्किल भरा काम है। उन्होंने कहा कि ए.आई के जमाने में जहां हमारी राष्ट्रीयता पर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर चुनौती पैदा हुई है।

एक भव्य प्रेस क्लब बने उनकी कोशिश होगी

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में जल्द ही बोकारो प्रेस क्लब का शिलान्यास होगा और एक भव्य और श्रेष्ठ प्रेस क्लब बने, उनकी कोशिश होगी। उन्होंने आगे कहा कि अगले साल जब राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन हो तो अपने भवन में होगा। संगोष्ठी के दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *