Mock Drill News: बालीडीह थाना अंतर्गत बालीडीह टॉल प्लाजा परिसर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिले के विभिन्न कंपनियों के पीयूसी द्वारा किया गया मॉक ड्रिल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बालीडीह थाना अंतर्गत बालीडीह टॉल प्लाजा परिसर में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिले के विभिन्न कंपनियों के पीयूसी द्वारा मॉक डील किया गया। मॉक ड्रिल में दो तेल टैंकरों के बीच टक्कर को दर्शाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप भीषण आग एवं जहरीली गैस का रिसाव होना दिखाया गया, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल एवं एक की मौके पर मौत की रिपोर्ट की गई। इसमें तत्काल बचाव, चिकित्सा सहायता, आग पर नियंत्रण तथा जहरीली गैस की रोकथाम कैसे करना है कि जानकारी दी गई। इस दौरान अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी दुर्घटनाओं और उसके बचाव को लेकर कहा कि लोग रोज कही न कहीं थोड़ी सी लापरवाही की वजह से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है क्योंकि ऐसा देखा गया है कि लोग सुरक्षा नियमों का सही से पालन नहीं करते है। थोड़ी सावधानी बरतकर व सजग होकर दुर्घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है। मौके पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। तेल की आग के लिए फोम व उचित बुझाने वाले एजेंटों को बुलाया मॉक डील में दिखाया गया कि जिला प्रशासन को घटना की जानकारी होने पर तुरंत घटना स्थल पर संबंधित को भेजा गया। आग के चारों ओर एक परिधि स्थापित करके सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। तेल की आग के लिए फोम और उचित बुझाने वाले एजेंटों को बुलाया गया, जिसकी मदद से आग को आसपास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने का प्रयास किया गया। उसमें आगे दिखाया गया कि जहरीली गैस शमन हवा की दिशा और गैस विषाक्त के आधार पर एक से दो किलोमीटर के दायरे से आम नागरिकों को बाहर निकाले एवं विषाक्तमों का पता लगाने और प्रतिबंधित करने के लिए लगातार वायु गुणवत्ता की निगरानी कैसे करें। मलबे में फंसे व्यक्तियों को निकाला गया मॉक ड्रिल में दिखाया गया कि बचाव अभियान के दौरान बचाव दल द्वारा वाहनों या आसपास के मलबे में फंसे व्यक्तियों को निकाला गया। इसके लिए निकासी कार्यों के लिए विशेष उपकरणों को उपयोग कैसे किया जाना चाहिए यही बातें दर्शाया गया।
अनाधिकृत व्यक्तियों को खतरनाक स्थल से दूर रखे
मॉक ड्रिल में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर कानून प्रवर्तन यातायात का प्रबंधन कैसे करेगा और वाहनों को घटना क्षेत्र से कैसे दूर ले जाया जाएया तथा अनाधिकृत व्यक्तियों को खतरनाक स्थल से दूर रखने के लिए बैरिकेट्स और चक्करदार रास्ते स्थापित करना। ऑपरेशन में शामिल सभी हितधारकों के साथ स्पष्ट और निरंतर संचार सुनिश्चित करना, स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया और आपातकालीन प्रसारण प्रणालियों के माध्यम से सुरक्षा निर्देशों और निकासी आदेशों के बारे में जनता से स्पष्ट अपडेट करना बताया गया।
कैसे लोगों को प्राथमिक चिकित्सा करते हुए अस्पताल पहुंचाया जाय
जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने मार्क ड्रिल के दौरान बताया कि अचानक सड़क पर दो वाहनों में टक्कर हो जाती है या गैस वाहन ले जाते समय किसी दूसरे से ठक्कर हो गया तो कैसे बचाव करना है तथा कैसे लोगो को प्राथमिक चिकित्सा करते हुए अस्पताल पहुंचाया जाय, भीड़ को किस प्रकार कंट्रोल किया जाय एवं किसी तरह का अपवाह फैलने से रोकने हेतु सबसे पहले क्या करना चाहिए।
ये थे शामिल
मॉक ड्रिल के दौरान बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि, कारखाना निरीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक नियंत्रण कक्ष, अंचल अधिकारी जरीडीह, अधिष्ठान अग्निशामन पदाधिकारी, एनएचएआई, ईएसएल, स्टील्स लिमिटेड, डालमिया सीमेंट, संपत्ति प्रबंधक ओएनजीसी, बीपीसीएल के प्रतिनिधि, एचपीसीएल व आईओसीएल के प्रतिनिधि, नागरीक सुरक्षा बोकारो सहित एनडीआरएफ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।