Mock drill in Bokaro: कोरोना से निपटने के लिए सदर अस्पताल में कराया गया मॉक ड्रिल, कोविड मरीजों के मरीजों के इलाज करने का बताया तरीका  

Mock drill News: सदर अस्पताल सहित तीन अनुमंडल अस्पताल व आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया मॉक ड्रिल। इसके माध्यम से कोविड से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को जागरुक किया गया।

 

न्यूज इंप्रेशन संवाददाता

Bokaro: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर सदर अस्पलाल सहित सभी सरकारी अस्पतालों मॉक ड्रिल कराया गया। बढ़ते कोरोना के केस के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर बोकारो जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना व इनफ्लूंजा के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए सदर अस्पताल सहित आठ सीएचसी, तीन अनुमंडल अस्पताल व सेक्टर छह फिल्डकेयर मेदांता अस्पताल में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल कराया गया। इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि इस बीमारी से निपटने के लिए हमेशा सतर्क रहें। सदर अस्पताल में दिन के करीब 11.40 बजे से मॉक ड्रिल किया गया। निगरानी चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व डीडीसी कीर्तिश्री जी कर रहे थे। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एनपी सिंह, सदर अस्पताल के डीएस डॉ बीपी गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा सहित अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड के नियमों की जानकारी दी गयी।

अचानक मच गया अफरा-तफरी 

सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल शुरू होते ही अस्पताल में चंद मिनटों के लिए अफ़रा-तफ़री का माहौल बना रहा। मरीजों व परिजनों की भीड़ निबंधन काउंटर के समीप जमा हो गयी। चंद मिनट के लिए आमजन मामले को नहीं समझ पाएं। मजे कि बात है कि मॉक ड्रिल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ नहीं पढाया गया। सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज रोजाना भारी संख्या में अस्पताल इलाज कराने पहुंच रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना अस्पताल में अधिक है। सिर्फ मॉक ड्रिल कर इतिश्री कर दी गयी।

किया गया एसओपी का अनुपालन

अम्यास के दौरान एंबुलेंस से कोविड संक्रमित मरीज को अस्पताल लाने, कोविड वार्ड में भर्ती कराने व डॉक्टरों की देखरेख में उपचार करने के बाद आइसीयू में दाखिल करने की प्रक्रिया बताई गयी। कोविड के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पूरा पालन किया गया। पदाअधिकारियों ने कहा कि कोविड संक्रमण को लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है। 11 अप्रैल को निजी अस्पतालों में इसका अभ्यास कराया जाएगा। बेड, मेडिकल इक्यूपमेंट, ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी बुनियादी ढांचों का जायजा लिया गया।

कोविड से निपटने मशीनरी तैयार

चास एसडीओ सह सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सदस्य व मशीनरी पूरी तरह से तैयार है। गठित सभी कोषांग सक्रिय हैं। अभी भी कोविड का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। मॉक ड्रिल के माध्यम से सोसाईटी को संदेश दिया गया कि हमलोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों को भी हर तरह से तैयार रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *