Bokaro: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिले के गोमिया थाना और आईईएल थाना में शांति समिति की हुई बैठक। दुर्गापूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की नजर, अफवाह पर न दें ध्यान।

Bokaro: दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिले के गोमिया थाना और आईईएल थाना में शांति समिति की हुई बैठक। दुर्गापूजा में हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की नजर, अफवाह पर न दें ध्यान।

न्यूज़ इंप्रेशन संवाददाता 

Bokaro : बोकारो जिले में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर अलग अलग थानों में पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ थाना प्रभारियों ने बैठक की।

 गोमिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने की। मौके पर मुख्य रूप से गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश सिंह, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज सहित अन्य मौजूद थे। शांति समिति के सदस्यों ने सभी दुर्गापूजा के दौरान होने वाली समस्याओं पर प्रशासन के समक्ष अपनी अपनी बातें राखी। 

पूजा समिति के सदस्यों को रहना होगा अलर्ट

सीओ ने महतो ने कहा कि पूजा के दौरान सभी पूजा समितियो के सदस्यों को सजग और अलर्ट रहना होगा। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना है। अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त भी रखना है। प्रत्येक पूजा पंडाल में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाना है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। पंडाल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बचाव का उपाय करना है। गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि शाम को भारी वाहन की एंट्री पर रोक लगाने व पुलिस गश्त तेज करने की बात कही। कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना हो तो अभिलंब पुलिस को दें। 

बैठक में ये थे शामिल

मौके पर मुखिया विनोद कुमार विश्वकर्मा, बलराम रजक, तारामणि भोक्ता, शोभा देवी, अंजनी त्रिपाठी, धनंजय सिंह, मोइन खान, दुलाल प्रसाद, राजकुमार यादव, रोहित यादव, बसंत जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे। 

किसी प्रकार की अफवाह पर न दें ध्यान 

आईईएल थाना में सीओ प्रदीप कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर महेश सिंह, थाना प्रभारी, आशीष महतो, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, शांति देवी, अंशु कुमारी, बंटी उराव उपस्थित थे। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के विचार विमर्श किया गया। पूजा में बिजली व पानी की व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। पूजा कमेटी के सदस्यों को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा करना है। पूजा के दौरान स्थानीय पुलिस व प्रशासन एलर्ट पर रहेंग। आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि डीजे पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

वालंटियर के बीच पहचान पत्र का वितरण

 कसमार थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने की‌। जरीडीह अंचल इंस्पेक्टर शंकर कमाते, प्रमुख नियोति कुमारी, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय उपस्थित थे।

इस दौरान ने कहा कि इंस्पेक्टर शंकर कामते ने अपील करते हुए कहा कि यह पर्व शांतिपूर्ण के साथ आपसी भाईचारे को कायम रखने का है। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीजे पर अश्लील गाने न बजाकर भक्ति गीत मधुर आवाज में बजाने का निर्देश दिया है। वहीं, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही। सीओ सुरेश कुमार सिन्हा ने दागी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं पंडालों में तैनात रहने वाले वालंटियर के बीच पहचान पत्र वितरण करने की बात कही गईं। मौके पर मुखिया अमरेश कुमार महतो, राजेन्द्र प्रसाद महतो, पंसस प्रिया देवी, वर्षा देवी,जगेश्वर हेम्रब्रम, वी कुमार, नागेन्द्र नायक, पुअनि रमेश वर्णवाल, अनिल कुमार यदुनंदन जायसवाल, शेखावत अंसारी, प्रताप सिंह, छोगालाल सिंह, शकुर अंसारी, मिथलेश जायसवाल, भुनेश्वर महतो, कपिल कुमार रजक, राजेश महतो, शिशुपाल महतो, फनीन्द्र मुण्डा राजेश पाण्डेय, ऊषा देवी, राहुल स्वर्णकार, अधीर शर्मा, समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *