Bokaro: धनवंतरी दिवस की तैयारी को लेकर आयुष विभाग की बैठक, आयुष चिकित्सक हर हाल में अपने दायित्व का करें पालन

Bokaro: कैंप दो स्थित जिला आयुष कार्यालय सभागार में बैठक. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने कहा– आयुष चिकित्सक हर हाल में अपने दायित्व का करें पालन।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: कैंप दो स्थित जिला आयुष कार्यालय के सभागार में गुरूवार को मासिक समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने की। संचालन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार प्रसाद ने किया. डॉ पांडेय ने कहा कि चिकित्सक अपने दायित्व क पूरा-पूरा पालन करें. अस्पताल आनेवाले हर मरीज की गहनता के साथ जांच करें. मरीज को हर हाल में संतुष्ट करें. आयुष को लेकर किसी तरह के भ्रम को दूर करे. अस्पताल आनेवालों को होम्योपैथ, आयुर्वेदिक, यूनानी व योग की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें. जिला आयुष पदाधिकारी ने धनवंतरी दिवस की तैयारी को लेकर दस दिनों तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में चलाने की जानकारी दी.

पोषक क्षेत्र के स्कूलों में दे स्वस्थ्य रहने की जानकारी
डॉ अजय ने बताया कि दस दिनों में सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के स्कूलों में विद्यार्थियों व ग्रामीणों के बीच स्वस्थ रहने की जानकारी देंगे. आहार के बारे में जानकारी देंगे. किसानों को औषधिय पौधों की खेती से जुडी समस्याओं पर चर्चा करेंगे. उन्हें बतायेंगे कि आयुष के लिए औषधि कितनी महत्वपूर्ण है. साथ ही आयुष हेल्थ कैंप व वयोवृद्ध कैंप चलाना है.

बैठक में ये थे मौजूद
मौके पर डॉ विनय चंद्र मांझी, कार्यालय इंचार्ज विमल मिश्र, डॉ अनुपम बाला, डॉ परीला कुमारी, डॉ आंबेडकर परमार्थी, डॉ काजल कुमारी, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ माधुरी कुमारी, डॅ आकाश, डॉ अफसाना, डॉ राजेश, डॉ आसीफ, डॉ मौसमी, डॉ कंचन, डॉ सुरभी, डॉ जे बारी, डॉ एस सुलताना, डॉ उमेश, डॉ अरविंद, डॉ इ शर्मा, डॉ सीमा, डॉ श्याम, डॉ अंबा, डॉ नरेश, डॉ केएन महथा, डॉ वीके प्रमाणिक, डॉ रूचिका, डॉ अजय, दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *