Bokaro: धनवंतरी दिवस की तैयारी को लेकर आयुष विभाग की बैठक, आयुष चिकित्सक हर हाल में अपने दायित्व का करें पालन
Bokaro: कैंप दो स्थित जिला आयुष कार्यालय सभागार में बैठक. जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने कहा– आयुष चिकित्सक हर हाल में अपने दायित्व का करें पालन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: कैंप दो स्थित जिला आयुष कार्यालय के सभागार में गुरूवार को मासिक समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने की। संचालन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार प्रसाद ने किया. डॉ पांडेय ने कहा कि चिकित्सक अपने दायित्व क पूरा-पूरा पालन करें. अस्पताल आनेवाले हर मरीज की गहनता के साथ जांच करें. मरीज को हर हाल में संतुष्ट करें. आयुष को लेकर किसी तरह के भ्रम को दूर करे. अस्पताल आनेवालों को होम्योपैथ, आयुर्वेदिक, यूनानी व योग की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें. जिला आयुष पदाधिकारी ने धनवंतरी दिवस की तैयारी को लेकर दस दिनों तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में चलाने की जानकारी दी.