होली व शब-ए-बारात में अश्लील गाने बजाने पर रहेगा प्रतिबंध, पुलिस पदाधिकारियों अलर्ट मोड में रहने का आदेश
Bokaro: शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली और शब-ए-बारात का त्योहार मनाने के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी व आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार झा ने जिला परिषद सभागार में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि दोनों त्योहारों को लेकर संप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे। जिन्हें जो दायित्व सौंपा गया, उसका बखूबी पालन करेंगे। होली पर्व को लेकर 7 व 8 मार्च को ड्राई डे रहेगा। उत्पाद विभाग को इस बाबत विज्ञापन प्रकाशित कर दुकान संचालकों व उपभोक्ताओं को सूचित करने को कहा गया। डीजे में अश्लील गानों का इस्तेमाल नहीं हो, इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। कोई किसी को जबरन रंग नहीं लगाएगा। त्योहार को लेकर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बरतने व आसामाजिक तत्वों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधि पर नजर बनाए रखने को कहा गया। होलिका दहन की रात अगलगी की घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अधिकारियों व अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।
एडमिन पर होगी कार्रवाई :
एसपी ने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएंगे। पर्याप्त संख्या में जिले को पुलिस बल उपलब्ध कराए गये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरी निगरानी की व्यवस्था रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर ग्रुप के एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी के क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री या नकली शराब की बिक्री नहीं हो। थाना प्रभारी फ्लैग क्षेत्र में मार्च निकलेंगे। इस मौके पर चास अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, एसी सादात अनवर, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, डीपीएलआर मेनका, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ/बेरमो एसडीपीओ सहित बीडीओ, सीओ व प्रभारी उपस्थित थे।