परीक्षा 2023: पहले दिन जैक मैट्रिक परीक्षा में 1587 व इंटर में 1389 परीक्षार्थी शामिल 

•मैट्रिक के लिए 66 व इंटर के 42 परीक्षा केंद्र

•पहले दिन मैट्रिक के 19 व इंटर के 24 केंद्रों पर पर हुई परीक्षा

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: मंगलवार यानी 14 मार्च से जैक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरु हुई। पहले दिन मैट्रिक के आईआईटी एंड अदर वोकेशनल विषय व इंटर के वोकेशनल विषय की परीक्षा के कारण परीक्षा केन्द्रों पर सीमित संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल हुए। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।

बोकारो जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 66 केंद्र बनाएं गए हैं। आईआईटी सबजेक्ट की परीक्षा के चलते पहले दिन 19 केन्द्रों पर 1587 परीक्षार्थी हुए शामिल। वहीं दूसरी पाली में शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन 24 केन्द्रों पर कुल 1389 परीक्षार्थी शामिल व कुल 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि इंटर के लिए 42 केंद्र बनाएं गए हैं।

25135 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 25135 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि इंटरमीडिएट के लिए 21228 छात्र-छात्राओं फार्म भरा है। दूसरी पाली के दौरान इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू हुई। मैट्रिक के परीक्षार्थी सुबह करीब 9 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे। सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रारंभ को गया था। परीक्षा 9.45 बजते ही आरंभ हो गई। दूरदराज वाले अधिकांश परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ आए हुए थे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों के आसपास निषेध आज्ञा लागू है। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। मैट्रिक परीक्षा को लेकर अधिकांश छात्र-छात्राओं ने कहा कि पहले दिन परीक्षा को लेकर मन में संशय था, पर पहला दिन काफी अच्छा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *