Sahibganj: साहिबगंज के महाजनपट्टी में गल्ला कारोबारी से करीब ढाई लाख लूटकर अपराधी फरा

 Sahibganj: साहिबगंज के महाजनपट्टी में रविवार शाम गल्ला कारोबारी गिरवर तम्बाखुवाला की व्यवसायी प्रतिष्ठान में घुसकर दो अज्ञात अपराधी लगभग ढाई लाख नगद रुपए लूटकर फरार हो गए। रविवार छुट्टी के कारण बैंक में नहीं जमा कर सके रूपये।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 Sahibganj: साहिबगंज के महाजनपट्टी में रविवार शाम गल्ला कारोबारी गिरवर तम्बाखुवाला की व्यवसायी प्रतिष्ठान में घुसकर दो अज्ञात अपराधी लगभग ढाई लाख नगद रुपए लूटकर फरार हो गए।
गिरवर तम्बाखुवाला के भाई गणेश तम्बाखुवाला ने बताया कि उनका भैया गद्दी में बैठकर हिसाब मिला रहे थे। दुकान में वे अकेले थे। दो नकाबपोश अपराधी हाथ में हथियार लेकर प्रतिष्ठान के सामने स्थित गद्दी में घुस आए। एक अपराधी ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दी। वहीं दूसरे अपराधी ने गल्ला को बोरी में भरकर फरार हो गया। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो एक अपराधी ने दोबार गोली मारने की धमकी दी।
आसपास के दुकानदार पहुच गये
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार जुट गए। गल्ला कारोबारी का कहना है कि रविवार होने से बैंक में रूपऐ जमा नहीं हो सका। इसलिए रूपए गल्ले में रख दिया। बताया जाता है कि गल्ला में कैशबुक के अलावा व्यवसाय से संबंधित जरूरी कागजात भी थे। कितने की लूट हुई है मिलान के बाद ही सही पता चल पाएगा। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना व जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज में दुबला-पतला एक युवक प्रतिष्ठान के बाहर रेकी करते देखा गया है। कुछ देर बाद आरक्षी अधीक्षक नौशाद आलम व एसडीपीओ राजेंद्र दुबे भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *