Bokaro: रोंग कॉल से दोस्ती, शादी का झांसा देकर तीन सालों तक किया यौन शोषण
Bokaro के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव की एक युवती ने इसी प्रखंड की बगदा पंचायत अंतर्गत लोधकियारी गांव निवासी महेश महतो पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कसमार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: रोंग कॉल से दोस्ती, शादी का झांसा देकर तीन सालों तक किया यौन शोषणबाइल में रोंग कॉल या मिसकॉल से दोस्ती, दोस्ती के बाद शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो रही है। बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव की एक युवती ने इसी प्रखंड की बगदा पंचायत अंतर्गत लोधकियारी गांव निवासी महेश महतो के पुत्र सुनील कुमार महतो पर इस प्रकार का आरोप लगाया है। मोबाइल में रोंग कॉल से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ करीब तीन वर्षों तक यौन शोषण करने और शादी की बात पर जोर डालने पर युवती से बातचीत बंद कर दिया।
युवती ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई
युवती ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि जुलाई 2020 में एक रोंग कॉल से उसके मोबाइल पर सुनील कुमार महतो ने बात की थी। उसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला चलने लगा। धीरे-धीरे वह उसके घर भी आने लगा और शादी का झांसा देकर तीन सालों तक लगातार शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने बताया है कि सुनील गाड़ी चालक है और बाहर में रहकर ड्राइविंग का काम करता है। वह जब भी गांव आता था, तब उसके साथ संबंध बनाता था। इस बार भी कुछ दिन पहले घर आया और हर बार की तरह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसने कहा था कि इस बार वह जब घर आएगा तो उसके साथ कोर्ट में शादी का पेपर तैयार कर लेगा।
शादी की बात पर बंद कर दी बातचीत
युवती का कहना है कि शादी की बात पर जोर डालने के बाद उसने बातचीत बंद कर दी। छह दिनों तक बातचीत करने का प्रयास किया गया, पर उसने मोबाइल नंबर को ब्लैकलिस्टेड कर दिया, जिसके चलते उससे कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। युवती ने बताया है कि उसके पिता नहीं हैं और वह एक असहाय युवती है। उसने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।