रेल लाइन दोहरीकरण के विरोध मामले में 187 पर केस दर्ज, 37 नामजद

•घटना के दूसरे दिन भी डेढ़ सौ फोर्स तैनात

•युद्धस्तर पर रेलवे लाइन का जारी काम

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

bokaro: धनघरी में तलगडिया तुपकडीह रेल लाइन के अवरुद्ध काम को चालू कराने के दौरान 15 मार्च को तैनात पुलिस फोर्स पर पत्थरबाजी के मामले में हरला पुलिस ने चास अंचलाधिकारी दिलीप कुमार के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में कुल 187 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें 37 नामजद व 150 अज्ञात शामिल हैं। नामजद आरोपियों में फिरोज अंसारी, सैयद अंसारी, खाजू अंसारी, अजमद अंसारी, इदरीश अंसारी इस्माइल अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी, अफज़ल अंसारी, अब्दुल सत्तार, असगर अली, यूनुस अंसारी, अताउल्लाह अंसारी, शमीम अख्तर, मोहम्मद जीमल हसन, फैयाजउद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, हाफिजउद्दीन अंसारी, मोहम्मद गुलाम जिलानी, वारिस अंसारी, तनवीर अंसारी, कादिर अंसारी, सोवराती अंसारी, साहेब जान अंसारी, सलीम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, हामिद अंसारी, अयूब अंसारी, गुलाम अंसारी, अब्दुल अजीज, कयामुद्दीन अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद जियाउल हक, भीम रजक, प्रेम कुमार, अरविंद कुमार शामिल हैं।

ड्रोन के आधार पर किया जा रहा चिन्हित

ड्रोन से मिली तस्वीर के आधार पर 150 अज्ञात आरोपियों को सत्यापित व चिन्हित किया जा रहा है, इस काम में बोकारो पुलिस के टेक्निकल सेल को लगाया गया है। इधर घटना के दूसरे दिन गुरुवार को डेढ़ सौ सशस्त्र बल की निगरानी में रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम 24 घंटे युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, हरला, सेक्टर 4, दुग्दा, चंद्रपुरा, सेक्टर 12, सिटी पुलिस के साथ साथ आरपीएफ की भी दिनभर मौजूदगी रही। मालूम हो कि अबरुद्ध रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम चालू कराने के लिए बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ सिटी डीएसपी, हरला पुलिस व अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोहरीकरण के काम में विरोध कर रहे लोगों से वार्ता कर मलवा हटाने का काम शुरू किया गया। इस बीच विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हालांकि इस घटना में धनघरी बस्ती के करीब 15-16 ग्रामीण भी जख्मी हुए थे। चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बताया कि दूसरे दिन शांतिपूर्ण तरीके से काम जारी है। 50% से अधिक काम का प्रोग्रेस है। 24 घंटे काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *