रामनवमी व रमजान पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने को लेकर पदाधिकारी रहे अलर्ट, शत प्रतिशत करें नियमों का अनुपालन 

सारांश

Law and Order: शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी व रमजान पर्व संपन्न कराने को लेकर डीसी व एसपी ने जिले के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक। इस वर्ष लगभग 334 छोटे-बड़े जगहों पर रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। पदाधिकारी निर्देश का शत प्रतिशत करें अनुपालन।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: रामनवमी व रमजान पर्व को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने सोमवार को चास प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित कला एवं संस्कृति भवन सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधि व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2019 से 21 तक कोरोना महामारी के कारण बड़े पर्व व समारोह का आयोजन नहीं हुआ। इस वर्ष लगभग 334 छोटे-बड़े जगहों पर रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। पदाधिकारियों को हिदायत दी गयी कि प्रशासन ने जो दिशा-निर्देश व नियम बनाएं हैं, उसका शतप्रतिशत अनुपालन करेंगे।

पदाधिकारी बढ़ाएं अपनी सक्रियता

पदाधिकारियों को हिदायत दी गई कि ड्यूटी के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरते। कहीं कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो। सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारी व बीडीओ-सीओ, थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाने को कहा गया। निर्देशों के अनुपालन करने में लापरवाही बरतने वालों पर पर कार्रवाई करने को कहा गया।

कोई बात होने पर थाना प्रभारी से करें संपर्क 

एसपी ने कहा कि हम सबों का एक ही लक्ष्य है शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराना। चेतावनी दी गयी कि अगर कोई बात होती है, तो तुरंत अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी से संपर्क करें। सभी समिति एक-दूसरे का संपर्क नंबर साझा कर लें। नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सादात अनवर, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने रामनवमी पर्व को लेकर तय दिशा-निर्देश से सभी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, सचिव, डीजे संचालक व प्रतिनिधियों को अवगत कराया।

60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर न बजाए गाने 

एसी ने कहा कि संवेदनशील स्थानों (मस्जिद के समीप आदि) से जुलूस को संयमित रूप से निकालने में स्थानीय प्रशासन के साथ अखाड़ा समिति का भी नौतिक जिम्मेवारी है। वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल का सहयोग करेंगे। एसडीओ ने सभी डीजे संचालकों को 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर गाने नहीं बजे का निर्देश दिया है। कौन-कौन से गाने बजेंगे, कौन से वाहन का इस्तेमाल जुलूस, डीजे संचालन में किया जाएगा, समिति इसकी जानकारी थाने को तुरंत उपलब्ध करांए।

सूचना के लिए जारी किया गया नंबर

बैठक में समितियों के अध्यक्ष, सचिव, डीजे संचालक, प्रतिनिधियों के भी सुझाव लिए गये। आसामाजिक व संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06542-223474/247891, मोबाइल नंबर 8986660333 या 100/112 पर दें। बैठक में मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, डीटीओ संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी समिति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *