Karnal CK Nayadu Trophy: कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 क्रिकेट मैच का समापन, बारिश के चलते मैच ड्रॉ
Karnal CK Nayadu Trophy: बीसीसीआई की ओर से संचालित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन बुधवार को हो गया। बारिश के चलते मैच ड्रॉ, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बीसीसीआई की ओर से संचालित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (Karnal CK Nayadu Trophy) अंडर 23 झारखंड बनाम सौराष्ट्र चार दिवसीय क्रिकेट मैच का समापन बुधवार को हो गया। बारिश के कारण मैच की पहली पारी पूरी नहीं हो सकी। जिसके चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला।
बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं खेला जा सका
सौराष्ट्र के पहली पारी में समर (160) और रक्षित मेहता (134) की मदद से बनाए गए 440 रनों के जवाब में झारखंड की टीम दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 52.1 ओवर में एक विकेट खोकर 127 रन बनाए थे। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। चौथे दिन का मैच दोपहर 1ः00 बजे से प्रारंभ हुआ। 127/1 से आगे खेलते हुए झारखंड की टीम 86 ओवर में दो विकेट खोकर 218 रन बना लिए थे।