JSCA Inter District Cricket Tournament: गोड्डा को हराकर जमशेदपुर को मिली लगातार तीसरी जीत
JSCA nter District Cricket Tournament: पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा की टीम को 114 रनों से पराजित किया। दूसरे मैच में हजारीबाग ने कोडरमा को 88 रनों से हराया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए पहले मैच में जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा की टीम को 114 रनों से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 229 रनों का स्कोर बनाया। टीम से विशेष दत्ता ने 120 व दुर्गेश कुमार ने 72 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में गोड्डा की ओर से रोशन कुमार व गुफरान अंसारी को दो-दो सफलता मिली।
गोड्डा की टीम 33 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई
जवाबी पारी खेलने उतरी गोड्डा की टीम 33 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई। टीम से कुमार ऋषिकांत ने 21 वैभव यादव ने 16 व मोहित सिंह ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में जमशेदपुर की ओर से चेतन कुमार ने 9 रन देकर चार व आयुष कुमार ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। मैच में शानदार शतक के लिए जमशेदपुर के विशेष दत्ता को प्लेयर ऑफ़ द मैच का कैश मनी अवार्ड बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य संजय सिंह ने दिए।
हजारीबाग ने कोडरमा को 88 रनों से किया पराजित
वही सेक्टर 4 स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में हजारीबाग की टीम ने कोडरमा की टीम को 88 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हजारीबाग की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से प्रभात कुमार ने 79, अभिजीत ने 35, रोहित मिश्रा ने 33 एवं शौर्य ने नाबाद 32 रन बनाए। गेंदबाजी में कोडरमा की ओर से कुमार हेमंत ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रोहित भारती एवं विकास कुमार यादव को दो-दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की टीम 39.5 ओवर में 142 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से विकास कुमार ने 29 कुमार हेमंत ने 25 व आदित्य कुमार ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में हजारीबाग की ओर से संदीप कुमार ने 52 रन देकर एवं प्रभात कुमार ने 12 रन लेकर तीन-तीन विकेट लिए। जबकि बासुकीनाथ तिवारी व अभिजीत को दो-दो सफलता मिली। मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए हजारीबाग के प्रभात कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का कैश मनी अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य नंदकिशोर ने दिए।