Jharkhand State Sub Junior Kabaddi Tournament: 22 अक्टूबर से तीन दिवसीय 13 वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, जिलों से पुरुष व महिला खिलाड़ियों का लगेगा जमावड़ा
Jharkhand State Sub Junior Kabaddi Tournament: बुधवार यानी 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है तीन दिवसीय 13 वीं झारखंड राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता, 24 अक्टूबर तक होने वाले प्रतियोगिता में राज्यभर की टीम लेगी हिस्सा।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बुधवार 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले 13 वी. झारखंड राज्य सब जुनियर कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 4 स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया जाएगा। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशानुसार प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने आयोजन स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।
प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने पुरूष-महिला खिलाड़ियों के ठहराव, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा खिलाड़ियों या दर्शकों को नहीं हो। मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं नहीं केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि जिले की पहचान को भी सशक्त करती हैं। प्रशासन का प्रयास है कि सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट व्यवस्था और खेल भावना से परिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। वहीं, डीएसओ ने बताया कि प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए तकनीकी अधिकारियों, रेफरी, प्रबंधकों और स्वयंसेवकों की टीमें गठित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि *मैदान की तैयारी, मार्किंग, खिलाड़ियों के वार्मअप क्षेत्र और दर्शक दीर्घा की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विभिन्न जिलों से पुरुष व महिला वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी
यह आयोजन झारखंड के दिशोम गुरू शिबू सोरेन के समृति में उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देशन में जिला प्रशासन और बोकारो जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं खेलप्रेमी आदि उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तर पर कबड्डी खेल को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना और खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय अनुभव प्रदान करना है। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच दर्शकों के लिए खुले रहेंगे, जिससे स्थानीय खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे।