Jharkhand Second Phase Voting 2024: बोकारो जिले के चार सीटों पर 63.95 प्रतिशत वोटिंग, चंदनकियारी विस में सबसे अधिक 74.54 प्रतिशत व बोकारो विस में सबसे कम 52.94 प्रतिशत वोटिंग, शहरी वोटरों ने किया नाराज

Jharkhand Second Phase Voting 2024: बोकारो जिला अंतगर्त चार विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। चारों विधानसभाओं में कुल मिलाकर 63.95 प्रतिशत वोट पड़े।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bolaro: दूसरे चरण के चुनाव में बोकारो जिला अंतगर्त चार विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार यानी 20 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। चारों विधानसभाओं की बात करें तो कुल मिलाकर 63.95 प्रतिशत वोट पड़े। चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान प्रतिशत की तुलना करें तो चंदनकियारी विधानसभा के ग्रामीण वोटरों ने 74.54 प्रतिशत मतदान कर अव्वल रहा। वहीं दूसरी ओर बोकारो विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत सबसे कम 52.94 प्रतिशत रहा। इस चुनाव में भी बोकारो विधानसभा के वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि वोटरों को जागरूक करने के लिए इस विधानसभा में सबसे अधिक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये थे। बोकारो शहर प्रबुद्धों की नगरी कही जाती है, बावजूद इसके यहां का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा।

जिले में कही कोई अप्रिय घटना नहीं
मतदान अवधि समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चारों विधानसभा गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत आने वाले 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र में 70.95 फीसदी, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 66.86 फीसदी, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 52.61 फीसदी एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 74.6 में कुल मतदान प्रतिशत 63.63 फीसदी रहा। जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। ईवीएम-वीवीपैट मॉकपोल के दौरान 09 बैलेट यूनिट, 04 कंट्रोल यूनिट एवं 14 वीवीपैट मशीनों को बदला गया था। वहीं, चुनाव शुरू होने के बाद 06 बैलेट यूनिट, 06 कंट्रोल यूनिट एवं 28 वीवीपैट को बदला गया।
शाम 5 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान पूरी टीम वह स्वयं लगातार वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर बनाएं हुए रही। पूरे दिन सेक्टर पदाधिकारी,पीठासीन पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया। शाम 05 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा। पांच बजे से पूर्व जितने मतदाता कतार में खड़े रहें, उन्हें वोटिंग करने दिया गया। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान कराया गया।

डीसी-एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारी का इस्तेमाल किया। डीसी सह डीईओ व एसपी ने कैम्प टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। वहीं, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने भी कैंप टू अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में सपरिवार अपना मतदान किया।

देर रात तक रिसिविंग किया गया ईवीएम-वीवीपैट
वोटिंग के बाद गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी के मतदान कर्मियों ने ईवीएम वीवीपैट को चास आईटीआई बाजार समिति परिसर में बने स्ट्रॉग रूम में जमा किया। ईवीएम-वीवीपैट जमा करने को लेकर भारी भीड़ थी। देर रात तक रिसिविंग का काम चलता रहा। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के 54 ऐसे मतदान केंद्र है, जो पी प्लस वन हैं। इन केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट गुरुवार को वज्रगृह में जमा होंगे।
सभी उम्मीदवारों की कैची ने हिला दी है जमीन
चारों विधानसभा में कैची छाप यानी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने उम्मीदवारों की जमीन हिला दी है। भाजपा हो या कांग्रेस के प्रत्याशी कैची छाप के समर्थकों ने सबकी नींद उठा दी है। किसी सीट पर स्पष्ट आकलन करने में मुश्किलें हो रही है कि कौन विजेता होगा। 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा कि किस सीट पर कौन विजेयी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *