Jharkhand Politics : घर गृहस्थी के बाद अब बेबी देवी संभालेंगी सियासत, राज्यपाल ने बेबी देवी को दिलाई मंत्री पद की शपथ

•राज्यपाल ने बेबी देवी को दिलाई मंत्री पद की शपथ

•शपथ के साथ बेबी देवी बन गई झारखंड के 11वीं मंत्री 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Ranchi : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को राज भवन के दरबार हॉल में बेबी देवी को झारखण्ड राज्य के मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही बेबी देवी झारखंड के 11वीं मंत्री बन गई। उक्त अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्य मंत्रिपरिषद के विभिन्न सदस्यगण, सांसदगण, विधायकगण, मुख्य सचिव समेत भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारीगण मौजूद थे। 

राज्यपाल ने दी हार्दिक बधाई

राज्यपाल ने बेबी देवी को मंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। बेबी देवी ने कहा कि डुमरी क्षेत्र की जनता के सहयोग से पति के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी। बेबी देवी के मंत्री बनने की खबर के बाद गांव में खुशी का माहौल है। शपथ ग्रहण समारोह में पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, बेटी रीना देवी भतीजा दिवाकर महतो सहित अन्य परिजन शामिल थे।

डुमरी से लगातार चौथी बार चुनाव जीते 

दिवंगत मंत्री ने लगातार साल 2005, 2009, 2014 व 2019 में डुमरी विधान सभा सीट से जीत हासिल कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीट बना दिया था। क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और जन-जन का नेता होने के नाते सभी के चहेते बने रहें।दिवंगत मंत्री बीते 25 सितंबर 2020 को कोरोना से संक्रमित हो गए थें। चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में 10 नवंबर 2020 को फेफड़े का प्रत्यारोपण हुआ था। लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहें। चेन्नई से लौटने के बाद भी बीच-बीच में तबीयत बिगड़ती रही। पुनः चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बीते 6 अप्रैल 2023 को अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *