Jharkhand Election Meeting of Sudesh Mahto : डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने इंडिया गठबंधन के विरोध में भरी हूंकार
Jharkhand Election Meeting of Sudesh Mahto : डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में संबोधित किया। कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है। यह सरकार सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Dumri : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने गुरुवार को डुमरी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के विरोध में हूंकार भरी। उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में संबोधित किया। कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार ने जनता के फैसले को अपमानित किया है। यह सरकार सर्वजन पेंशन और हर घर जल जैसी योजनाओं के पैसे को ट्रांसफर कर महिलाओं के खाते में डालने को सम्मान देने की बात कह रही है। बहू को पैसे देने के लिए राज्य सरकार ने सास-ससुर की पेंशन को रोक दिया है। इसके विपरीत, एनडीए की सरकार सही तौर पर महिलाओं का सम्मान करती है। हमने महिलाओं को राजनीतिक मजबूती के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया था और आर्थिक मजबूती के लिए स्वयं सहायता समूहों की शुरुआत की थी।
प्रथम चरण का रुझान एनडीए की जीत का आधार
आजसू पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड में प्रथम चरण के 43 सीटों पर हुए मतदान में लोगों ने जो उत्साह दिखाया, वही आगे भी बना रहेगा और उक्त उत्साह एनडीए की जीत में बदलेगा। यह रुझान एनडीए की जीत का आधार है। पहले चरण के मतदान से अब यह स्पष्ट हो गया है कि एनडीए बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। डुमरी विधानसभा सीट की आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के परिवार ने पिछले बीस साल से अधिक समय से डुमरी क्षेत्र के लोगों की सेवा की है। इसलिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार के चुनाव में यशोदा देवी के पक्ष में परिणाम देने को तत्पर हैं। उन्होंने डुमरी क्षेत्र की जनता से एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत देने की अपील की।
यह चुनाव डुमरी की दशा व दिशा बदलने वाला है
आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि यह चुनाव डुमरी की दशा व दिशा बदलने वाला है। अपनी मेहनत से क्षेत्र की तस्वीर को बदलने के लिए हम संकल्पित हैं। मेरे दिवंगत पति सह झारखंड आंदोलनकारी दामोदर महतो के संघर्ष को डुमरी की जनता ने बेहद करीब से देखा है। यहां की जनता ने इस बार अपना आशीर्वाद एनडीए को देने का मन बना लिया है। झारखंड की हेमंत सरकार ने महिलाओं, युवाओं व किसानों को ठगने का काम किया है। बूढ़े-बुजुर्ग लोगों की पेंशन को रोककर उनकी समस्याओं को बढ़ाने का काम किया है। झारखंड को झामुमो-कांग्रेस राज ने बर्बाद कर दिया है। झारखंड का समुचित विकास एनडीए के कुशल नेतृत्व में ही संभव है।