बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो वासियों को दी 292 करोड़ 54 लाख की सौगात, कहा—बदलाव का यह सिलसिला रहेगा जारी
सार
सीएम ने 11186 लाभुकों के बीच 116 करोड़ 90 लाख की परिसंपत्तियों का किया वितरण।
292 करोड़ 54 लाख 23 हज़ार रुपए की 62 योजनाओं का जिले को मिला सौगात
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
बोकारोः बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी स्थित शनिचर बाजार मैदान में सोमवार को योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 11,186 लाभुकों के बीच 116 करोड़ 90 लाख 66 हज़ार रुपए की परिसंपत्तियों का किया वितरण किया। वहीं, सीएम ने इस अवसर पर 292 करोड़ 54 लाख 23 हज़ार रुपए की 62 योजनाओं की सौगात जिले वासियों को दी। इनमें 18 करोड़ 14 लाख 33 हज़ार रुपए की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 274 करोड़ 39 लाख 90 हज़ार रुपए की 25 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलाव का यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि देश तभी मजबूत बनेगा, जब राज्य मजबूत होगा और राज्य की मजबूती के लिए गांव का मजबूत होना बेहद जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है। किसानों और मजदूरों के हित को केंद्र में रखकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड वीरों और शहीदों की भूमि रही है।
जगरनाथ महतो के नाम से खुलेगा मेडिकल कॉलेज
समारोह के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलेगा। यह कॉलेज दिवंगत जगरनाथ महतो के नाम नाम पर होगा। डुमरी विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, आवासीय विद्यालय, आवासीय बालिका विद्यालय और आईटीआई कॉलेज के अलावा नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर एक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।
राशन कार्ड धारियों को खुले बाजार से दें रहे हैं अनाज खरीद कर
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने बल पर 15 लाख से ज्यादा हरा राशन कार्ड धारियों को खुले बाजार से अनाज खरीद कर उनके बीच वितरित कर रही है। यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और परित्यक्ताओं को पेंशन दे रही है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। हड़िया-दारू बेचने वाली महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत सम्मानजनक आजीविका से जोड़ा जा रहा है। सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लड़कियों को पढ़ाई के लिए सरकार राशि उपलब्ध करा रही है।
विदेशों में पढ़ाई के लिए सरकार दे रही स्कॉलरशिप
सीएम ने कहा आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो। युवा पीढ़ी अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इसके लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संबल देने का काम सरकार कर रही है। झारखंड देश का पहला राज्य है, जो विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है। उन्होंने आहवान किया कि आप सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान रखें। आपकी पढ़ाई से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज के लिए सरकार सारा खर्च देगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी सुखाड़ की स्थिति पैदा हुई। इस वर्ष भी अपेक्षा के अनुरूप बारिश अब तक नहीं हुई है, ऐसे में एक बार फिर सुखा की आशंका बन सकती है। राज्य में हो रही बारिश और फसलों की बुवाई का लगातार आकलन कर किया जा रहा है। जल्द ही किसानों के हित में ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
समारोह में ये हुए शामिल
समारोह में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री बेबी देवी, योगेंद्र प्रसाद महतो (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त), बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीआईजी कन्हैया लाल मयूर पटेल, बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।