Jharkhand Assembly Election 2024 : चंदनकियारी विस से अमर व उमाकांत, बेरमो से कुमार जयमंगल व रवींद्र पांडेय तो गोमिया से डॉ लम्बोदर ने भरा पर्चा 

Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चंदनकियारी, बेरमो व गोमिया विस सीट से दो-दो प्रत्याशियों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। चास अनुमंडल कार्यालय में चंदनकियारी विधानसभा सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता के समक्ष भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी एवं झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने पर्चा दाखिल किया।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro/Bermo : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चंदनकियारी, बेरमो व गोमिया विस सीट से दो-दो प्रत्याशियों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।चास अनुमंडल कार्यालय में चंदनकियारी विधानसभा सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता के समक्ष भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी एवं झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने पर्चा दाखिल किया। वहीं, बेरमो विधानसभा सीट के लिए बेरमो के एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी मुकेश मछुवा के समक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने अपना-अपना नामांकन पत्र जमा किया। जबकि गोमिया विधानसभा सीट के लिए अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी के समक्ष आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो और श्रमिक नेता इफ्तेखार महमूद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।

जनता के अपार समर्थन से लगाएंगे जीत की हैट्रिक : अमर

नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के बाद चंदनकियारी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें दो दफा अपना विधायक बनाया। अब जनता के अपार समर्थन से वे जीत की हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने पिछले दो कार्यकाल में जनाकांक्षाओं के अनुरूप चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य किया। अब फिर से चुनाव जीतकर चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे।

चंदनकियारी क्षेत्र का कायाकल्प करके ही लूंगा दम : उमाकांत

नामांकनपत्र जमा करने के बाद चंदनकियारी विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कहा कि वे पहले भी चंदनकियारी के विधायक रह चुके हैं, तब उन्होंने क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराया था। अब उनका सपना चंदनकियारी को पूर्णतः विकसित कर नया स्वरूप देना है। इस सपने को साकार करने का मौका मुझे क्षेत्र की जनता अपार समर्थन देकर करेगी, इस विश्वास के साथ मैं इस बार के चुनावी मैदान में उतरा हूं। चंदनकियारी क्षेत्र का कायाकल्प करके ही मैं दम लूंगा।

किए गए विकास कार्यों को लेकर मैं जनता के बीच : जयमंगल

नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के बाद बेरमो विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि मैंने जनता के हित में कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है। मैं खुद की ओर से किए गए विकास कार्यों को लेकर इस चुनाव में जनता के बीच हूं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडेय के आरोपों का जवाब देते हुए सवाल किया कि रविंद्र पांडेय खुद बताएं कि साढ़े चार सौ हाइवा डंपर किसके चल रहे हैं? डीवीसी में ठेकेदारी कौन कर रहा है और केएम मेमोरियल अस्पताल चास में सीसीएल व डीवीसी के एफिलिएशन का फायदा कौन उठा रहा है?

जनता इस बार बदलाव के लिए करेगी मतदान : रवींद्र

नामांकन पत्र जमा करने के बाद बेरमो विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बेरमो के निवर्तमान विधायक कुमार जयमंगल ने क्षेत्र में लूट मचा रखी है। उनके नामांकन के दौरान ढोल-नगाड़ों की जो आवाज सुनाई दे रही है, वह बेरमो विधायक जयमंगल की विदाई का बाजा है। इस बार झारखंड की जनता निकम्मी सरकार के खिलाफ मतदान करेगी और राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी। जनता इस बार बदलाव के लिए मतदान करेगी और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए की सरकार को झारखंड की सत्ता में लाएगी।

पुनः विधानसभा जाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे : डॉ. लंबोदर

गोमिया विधानसभा सीट के आजसू प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते कहा कि उन्होंने गोमिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया है। पेयजल समस्या का समाधान उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। पिछले पांच साल में गोमिया क्षेत्र में जितना विकास कार्य हुआ है, वह पिछले पचास वर्षों में नहीं हुआ। जनता का आशीर्वाद मिलने पर वे पुनः विधानसभा जाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

मैंने जनसमस्याओं को लेकर किया काफी संघर्ष : इफ्तेखार

गोमिया विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकनपत्र दाखिल करने के बाद श्रमिक नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि मैंने जनसमस्याओं को लेकर काफी संघर्ष किया और इसके लिए 12 बार जेल भी जाना पड़ा। झारखंड आंदोलन में भी मेरी सक्रिय भागीदारी रही। मैंने सहारा इंडिया के निवेशकों के मुद्दे पर आवाज उठाई। अगर जनता मुझे विधानसभा जाने का मौका देगी, तो अगले 6 माह के अंदर सहारा के सभी निवेशकों की राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *