JEE-Mens Result 2025 : जेईई मेन-1 में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने फिर लहराया कामयाबी का परचम, 99.76 परसेंटाइल के साथ आरुष बना टॉपर 

JEE-Mens Result 2025 : इस साल आयोजित जेईई मेन के प्रथम सत्र में DPS के 50 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे। 99.76 परसेंटाइल के साथ आरुष बना टॉपर।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन) में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। इस साल आयोजित जेईई मेन के प्रथम सत्र में विद्यालय के 50 से अधिक विद्यार्थी सफल रहे। विद्यालय के मेधावी छात्र आरुष बनर्जी ने सर्वाधिक 99.76 परसेंटाइल अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। जबकि, प्रिंस कुमार पांडेय 99.65 पर्सेंटाइल लाकर दूसरे तथा उज्ज्वल सिंह 99.20 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

50 से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक

समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता पाई है, उनमें आरुष बनर्जी (99.76), प्रिंस कुमार पांडेय (99.65), उज्ज्वल सिंह (99.20), अपूर्व झा (98.99), अक्षित (98.86), आकर्ष दुबे (98.66), रितेश कुमार महतो (98.62), ख्याति सिन्हा (98.60), अभिनीत शरण (98.05), अभिनव कश्यप (98), नितिन कुमार सिंह (97.93), आदित्य शर्मा (97.76), आशीष कुमार (97.01), अर्पित कुमार सिंह (96.97), रिषिमा तिवारी (96.83), अनुप झा (96.76), कनिष्ठ शर्मा एवं शिवम कुमार (96.44), अधृत सिंह (96.06), मयंक राज (95.51), सिद्धांत शर्मा (95.39), बंदिता महता (94.89), मनीष कुमार (93.64), मृत्युंजय कुमार (93.55), शिवम (93.28), सुदर्शन आरोही (92.10), अनंत दुबे (92.08), पलक्ष (91.61), उत्कर्ष (91) सहित 50 से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं।

दो सत्रों में आयोजन कर रही है परीक्षा

ज्ञातव्य है कि एनटीए जेईई मेन का दो सत्रों में आयोजन कर रही है। परीक्षा का पहला सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुआ था, जबकि दूसरा सत्र आगामी 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 की अवधि में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बोकारो में जेईई मेन- 1 के लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहला सेंटर चास में नवाडीह मूर्तिटांड़ स्थित आरआर टेक्नोलॉजी और दूसरा चिकसिया (चास) में डॉ. एस. राधाकृष्णन बीएड कॉलेज के समीप बोकारो एजुकेशन ट्रस्ट कैंपस स्थित अल्फा आईसीटी सेंटर को बनाया गया था। परीक्षा में कुल 3350 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता गरिमा में चार चांद लगाया

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एवं एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर डॉ. ए.एस. गंगवार ने इस शानदार परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि हमारे छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता गरिमा में चार चांद लगाया है। प्राचार्य ने आगामी परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *