JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट, 99.35 परसेंटाइल के साथ अतिन गौरव बना टॉपर
JEE Mains Result 2025: चिन्मय विद्यालय के अश्विन और रजनीश क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 95 परसेंटाइल से अधिक 23 छात्र अब तक सफल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: वर्ष 2024-25 के जेईई मेंस के पहले फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के छात्र अतिन गौरव (99.35) परसेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहा हैं। जबकि अश्विन (99.33) व रजनीश (98.99) परसेंटाइल अंक हासिल कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं। अतिन गौरव, अश्विन कुमार, आर्यन, नारायण राय, वेद कुमार, अभ्यास मल्लिक आदित्य राज, मीनाक्षी कुमारी, शिवम रंजन, हर्ष लक्षीरामका, रजनीश कुमार, शरण्या रंजन, इशान गोप, भव्या विक्रम, सत्यम सोनी, एकांश महावार, श्रेयांश मिश्रा, अदित्या, आकर्श देव, रिशी प्रसाद , आदर्श राय, अभिषेक , प्रेम कुमार, रोहित राज, प्रिंस रॉय, एकता आकृति, अंकित कुमार, शुभम कुमार, रितु राज, अमृत कुमार सहित समाचार लिखे जाने तक 42 से अधिक बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये।