JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट, 99.35 परसेंटाइल के साथ अतिन गौरव बना टॉपर

JEE Mains Result 2025: चिन्मय विद्यालय के अश्विन और रजनीश क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 95 परसेंटाइल से अधिक 23 छात्र अब तक सफल।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: वर्ष 2024-25 के जेईई मेंस के पहले फेज में चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के छात्र अतिन गौरव (99.35) परसेंटाइल अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहले स्थान पर रहा हैं। जबकि अश्विन (99.33) व रजनीश (98.99) परसेंटाइल अंक हासिल कर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं। अतिन गौरव, अश्विन कुमार, आर्यन, नारायण राय, वेद कुमार, अभ्यास मल्लिक आदित्य राज, मीनाक्षी कुमारी, शिवम रंजन, हर्ष लक्षीरामका, रजनीश कुमार, शरण्या रंजन, इशान गोप, भव्या विक्रम, सत्यम सोनी, एकांश महावार, श्रेयांश मिश्रा, अदित्या, आकर्श देव, रिशी प्रसाद , आदर्श राय, अभिषेक , प्रेम कुमार, रोहित राज, प्रिंस रॉय, एकता आकृति, अंकित कुमार, शुभम कुमार, रितु राज, अमृत कुमार सहित समाचार लिखे जाने तक 42 से अधिक बच्चों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये।

बच्चों के कड़ी मेहनत के कारण शानदार सफलता मिली
विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के वरीय शिक्षकां के मार्गदर्शन व बच्चों के कड़ी मेहनत के कारण यह शानदार सफलता मिली है। मैं सभी सफल छात्रों, उनके अभिभावकों व विद्यालय के शिक्षकों को इस प्रयास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि दूसरे फेज व आईआईटी एडवांसड में और भी बेहतर परिणाम होगा। उन्होंने सभी सफल छात्रों का हौसला बढाते हुए कहा कि आने वाले समय में पूरा ध्यान व पूरा समय पढ़ाई पर दें। साथ ही समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें। यही परिश्रम कभी पीछे मुडकर देखने का मौका नहीं देगा। प्राचार्य के साथ-साथ परम पूज्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती (आचार्या चिन्मय मिशन,बोकारो), बिश्वरूप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव) एवं उप-प्राचार्य नरमेन्द्र कुमार एवं वरीय शिक्षक अजय कुमार सिंह, देवज्योती बराल, एएन उपाध्याय, प्रफुल्ल कुमार सिंह, कुमोद रंजन सिंह, अशोक चौबे, राज कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं आदि ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *