Jagannath Rath Yatra 2025: बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से शुक्रवार यानी 27 जून को महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र व देवी सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता Bokaro: बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से शुक्रवार यानी 27 जून को महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र व देवी सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के दौरान हरे राम, हरे कृष्ण, जय जगन्नाथ की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय था। सुबह से मंदिर के बाहर भारी संख्या में भक्तगण महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए इंतजार करते नजर आएं। सुबह से मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। दिन के करीब 11 बजे भगवान को मंदिर के गर्भगृह से पाहंडी विधि से झूलाते हुए सुसजित रथ पर भगवान बलराम, देवी सुभद्रा व महाप्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा को बारी-बारी से विराजमान कराया गया।
पारंपरिक रीति रिवाज से रथ यात्रा की शुरूआत यात्रा की शुरुआत से से पूर्व बीएसएल के निर्देशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने दोपहर 1 बजे रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। सोने के झाड़ू से छेरा पन्हारा कर पारंपरिक रीति रिवाज से रथ यात्रा शुरू कराई। रथ को खींचने के लिए भक्तगण बेताब थे। भक्तों ने रथ की रस्सी खींचकर महाप्रभु का आशीर्वाद लिया। भगवान के रथ की रस्सी खींचते हुए रथ को आगे बढ़ाते गये। रथ खींचने के दौरान पूरे रास्ते जय जगन्नाथ, हरे कृष्ण, हरि बोल के नारे से लग रहे थे। रथ के आगे भजन मंडली के सदस्य हरे कृष्णा भजन गा रहे थे। मौसम सुहावना था।
जगह-जगह लगाए गये थे स्टॉल
सेक्टर चार से लेकर सेक्टर वन राममंदिर के बीच कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन द्वारा स्टॉल लगाए गये थे। भक्तों और आमजनों की सेवा में कार्यकर्ता तैनात थे। सभी को शरबत पिलाकर अपनी सेवा प्रदान की।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुरक्षा के मद्देनजर पूरे रास्ते में जगह-जगह पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात किए गये थे। रथ यात्रा निकालने से पूर्व तक सीआईएसएफ के जवान समेत सेक्टर 4 थाना के पुलिस बल भी तैनात रहे। पुलिस की ओर से बार-बार श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल, घड़ी, गहना समेत अन्य कीमती चीजों पर ध्यान रखने की अपील की जा रही थी।
शाम सवा पांच बजे महाप्रभु जगन्नाथ पहुंचे मौसी बाड़ी
जगन्नाथ मंदिर से अंबेडकर चौक, बीजीएच मोड़, सिटी सेंटर होते हुए महात्मा गांधी चौक, बोकारो मॉल से पत्थर कट्टा चौक होते हुए महाप्रभु जगन्नाथ का रथ शाम सवा पांच बजे सेक्टर वन राम मंदिर स्थित मौसी बाड़ी पहुंचा। जहां पर राम मंदिर के पुजारी की ओर से रथ का स्वागत किया गया। महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलराम व देवी सुभद्रा को बारी-बारी से पाहंडी विधि से राम मंदिर परिसर में ले जाकर आसन पर विराजमान कराया गया। शाम में भगवान जगन्नाथ के पुजारी हिमांशु दास ने विशेष पूजा अर्चना की।