Inter School fest in MGM: एमजीएम स्कूल बोकारो, 321 अंक के साथ बना ओवरऑल चैम्पियन

Inter School fest in MGM: एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 में आयोजित दो दिवसीय एमजीएम ग्रूप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के 9वां मार थीयोडोसियस अंतर विद्यालय फेस्ट का समापन। एमजीएम स्कूल बोकारो, 321 अंक के साथ बना ओवरऑल चैम्पियन, एमजीएम इंग्लिश स्कूल राउरकेला की टीम 273 अंक लाकर बना उप विजेता।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 में एमजीएम ग्रूप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के 9वां मार थीयोडोसियस अंतर विद्यालय फेस्ट 2023 का समापन बुधवार को हुआ। प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल बोकारो की टीम सबसे अधिक 321 अंक हासिल कर ओवरऑल चैम्पियन बना।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य बीके तिवारी ने विजेता समेत अन्य उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। श्री तिवारी ने कहा कि आपको हर नई चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही समय प्रबंधन को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए ताकि आप सफल हो सकें। अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत प्राचार्य फादर रेजी सी वर्गीस ने किया। स्कूली बच्चों ने स्वागत गान व नृत्य प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि में अर्जुन पुरस्कार विजेता भागीरथ समय, विशप कोलकाता डायसिस, यू.के सिंह,डॉ फादर जोशी वर्गीस आदि शामिल रहे।

फेस्ट में 23 स्कूल प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
इस फेस्ट में सात राज्यों के 23 स्कूल के प्रतिभागियों ने लगभग 51 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें कविता वचन, भाषण, निबंध लेखन, लोगो डिजाइनिंग, साइंस मॉडल, समूह गान, समूह नृत्य व खेलकूद टग आफ वार शामिल रहें।

दो दिन चला प्रतियोगिता
दो दिवसीय प्रतियोगिता में एमजीएम स्कूल बोकारो की टीम सर्वाधिक 321 अंक हासिल कर ओवरऑल चैम्पियन बना। जबकि एमजीएम इंग्लिश स्कूल राउरकेला की टीम 273 अंक लाकर उप विजेता बना। एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिलाई की टीम 193 अंक हासिल का तीसरा स्थान प्राप्त किया। एमजीएम स्कूल भिलाई की टीम ने 193 अंक हासिल कर स्पोर्टस चैम्पियन बना। एमजीएम बोकारो की टीम 173 अंक हासिल कर स्पोर्टस रनर बना।

61 अंक के साथ रहा एमजीएम कल्चरल विजेता
एमजीएम बोकारो की टीम 61 अंक के साथ कल्चरल विजेता बना। एमजीएम राउरकेला की टीम 50 अंक के साथ उपविजेता बना। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एमजीएम बोकारो की टीम ने एमजीएम भोपाल को लगातार 2-0 सेट से पराजित कर चैंपियन बना। बालिका वर्ग में एमजीएम भिलाई की टीम ने एमजीएम बोकारो को लगातार 2-0 सेट से हराकर चैंपियन बना। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एमजीएम बोकारो की टीम ने एमजीएम भिलाई टीम को हराकर चैंपियन बना। बालिका वर्ग में एमजीमए भिलाई की टीम ने एमजीएम राउरकेला टीम को पराजित कर चैंपियन बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *