Bokaro Crime News:चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बोकारो के बालीडीह ओपी अंतर्गत मांगो पंचायत में छापेमारी कर अवैध कोयला किया जब्त।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bpkaro: अवैध शराब करोबारियों और अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर नियमित छापेमारी अभियान चलाए जाने से अवैध कारोबारियों में हडकंप मचा है। मंगलवार यानि 9 अप्रैल की रात में चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने बोकारो के बालीडीह ओपी अंतर्गत मांगो पंचायत में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित कोयला को जब्त किया गया। पांच ट्रक के बराबर कोयला जब्त जब्त कोयला लगभग 5 ट्रक कोयला क्षमता के बराबर है। मौके से वजन करने वाले दो मशीनों को भी जब्त किया गया। संबंधित कारोबारियों के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे समेत पुलिस के जवान शामिल थे। लोकसभा सभा चुनाव के मद्देनजर नियमित छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन पूरा अलर्ट है।