Bokaro : समस्याओं को लेकर उच्च विद्यालय बांधडीह के लगभग 300 बच्चे 12 किमी का पैदल सफर उपायुक्त से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे
सार
•उच्च विद्यालय बांधडीह के छात्र-छात्राएं बिजली पानी और शौचालय की समस्याओं को लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे।
•स्कूल से लेकर जिला समाहरणालय तक बच्चों ने बारिश में भीगते हुए पैदल 12 किलोमीटर का किया सफर
•तीन सदस्यीय टीम करेगी स्कूल की जांच।
न्यूज इंप्रेशन संवाददाता
Bokaro: 22 जुलाई, दिन शनिवार, बिजली, पानी, शिक्षक व शौचालय की समस्याओं से जूझ रहे उच्च विद्यालय बांधडीह के करीब 300 छात्र-छात्राएं बारिश में भींगते हुए, 12 किमी पैदल सफर कर करीब 2.45 बजे जिला समाहरणालय परिसर पहुंचे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में छात्रों ने अपर समाहर्ता से मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया।
स्कूल के कक्षा 9वी व 10वीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि समस्याओं के हाल की दिशा में प्राचार्य व शिक्षकों ने कोई पहल नहीं किया। समस्याओं से उबकर शनिवार लंच के समय दोपहर 12.30 बजे लगभग 300 बच्चे पैदल ही उपायुक्त से मिलने निकल पड़े। रास्ते में लाख रोकने का प्रयास किया गया, पर ये नहीं माने। बारिश में भींगते हुए छात्र-छात्राएं दोपहर 2.45 बजे डीसी ऑफिस पहुंचे। जहां अपर समाहर्ता सादात अनवर व विधायक बिरंची नारायण ने इनकी समस्याएं सुनी। बच्चों ने बताया कि कई साल से स्कूल में पीने का पानी, शौचालय, इतिहास, इंग्लिश, गणित व खोठा के शिक्षक नहीं है। एक ही बेंच पर पांच-पांच बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं। व्यवस्था इतनी बदतर है कि लड़के-लड़कियां ही बेंच पर बैठते हैं। पानी के लिए बगल के स्कूल में जाना पड़ता है, वहां का भी पानी गंदा है। शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं होने से शौच करने में दिक्कतें होती है। प्राचार्य व शिक्षकों से कई बार शिकायतें की गयी, समस्याओं का समाधान करने के बजाए स्कूल से निकालने की धमकी दी जाती है। बच्चों ने जिला प्रशासन से स्कूल का औचक निरीक्षण करने की बात कही।
स्कूल की समस्याओं ने शिक्षा विभाग की खोल दी पोल
बोकारो जिला शिक्षा मंत्री का गृह जिला रहा है। जहां की शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि स्कूली बच्चों को अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त के यहां पहुंचना पड़ रहा है। जहां एक ओर कई सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालय की तरह आधारभूत संरचनाएं और शिक्षा की गुणवता को सुढृढ किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बांधडीह स्कूल की समस्याओं ने शिक्षा विभाग की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। जिला समाहरणालय परिसर में पहुंचे राजद के जिलाध्यक्ष बुद्धनाराण यादव व प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा समस्याओं को लेकर बच्चों का कलेक्ट्रेट तक पहुंचा बड़ी बात है, इसकी जांच होनी चाहिए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी मौजूद थे।
डीसी से मिलने के लिए अड़े
बारिश में भीगने के बाद भी बच्चों के हौसले कम नहीं दिखे। रास्ते में बच्चों को देखकर लोग भी हैरान थे। बोकारो विधायक ने तेलीडीह मोड़ पर बच्चों को वापस स्कूल जाने का अनुरोध किया, कहा कि आपकी समस्याओं को उपायुक्त तक पहुंचाएंगे। लेकिन ये नहीं माने एक स्वर में जबाव दिया कि स्कूल से चलकर आएं है तो उपायुक्त से जरूर मिलेंगे। रास्ते में कई बार बारिश का सामना करने के बाद भी इनके हौसलों में कोई कमी नहीं दिखी।
विधायक ने कहा शिक्षा की गुणवत्ता बेकार
अपर समाहर्ता ने स्कूल तक इन बच्चों को पहुंचाने के लिए दो बस की व्यवस्था की। वहीं, प्यासे बच्चों के लिए विधायक बिरंची नारायण ने पानी पीने की व्यवस्था की। विधायक ने कहा कि बोकारो के इतिहास में यह पहली घटना है कि स्कूल की समस्या को लेकर बच्चे 12 किमी पैदल बारिश में भींगते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे हैं। बोकारो जिला शिक्षा मंत्री का गृह जिला रहा है, जहां शिक्षा की गुणवता बेकार, नाकाम है। समस्याओं की जांच होनी चाहिए। दोषी शिक्षकों के सस्पेंड करना चाहिए।
दोषी शिक्षक पर विधि सम्मत होगी कार्रवाई
अपर समाहर्ता सादात अनवर ने कहा कि उच्च विद्यालय बांधडीह की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराएंगे। जिला प्रशासन समस्याओं के समाधान के लिए पूरा पहल करेंगी। स्कूल में जो भी समस्याएं है, इसकी जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी शिक्षक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।