Delhi Public School : डीपीएस बोकारो में स्वास्थ्य जांच पखवाड़ा ’आरोग्यम्’ का समापन, 3500 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Delhi Public School: डीपीएस बोकारो में स्वास्थ्य जांच पखवाड़ा ‘आरोग्यम्’ का समापन, शिविर में विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं से लेकर 12वीं तक के लगभग 3500 विद्यार्थियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण। प्रार्चा डॉ गंगवार ने कहा–स्वस्थ बच्चों से ही स्वस्थ भारत का निर्माण संभव।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन-शैली के प्रति प्रेरित करने व उनकी सेहत की देखभाल के उद्देश्य से दिल्ली पब्लिक स्कूल ( Delhi Public School) बोकारो में स्वास्थ्य जांच का सघन अभियान चलाया गया। आरोग्यम् नामक इस स्वास्थ्य-जांच पखवाड़ा का समापन शुक्रवार को चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान से किया गया।
शिविर में विद्यालय की प्राथमिक कक्षाओं से लेकर 12वीं तक के लगभग 3500 विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी लाभान्वित हुए। झारखंड सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त सदर अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों ने बच्चों के कान, गला, आंख, नाक व दांत की जांच की।
स्वास्थ्य परीक्षण कर दिए गये समुचित परामर्श
दंत-रोग चिकित्सक डॉ. तूलिका सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चास डॉ. श्रेया सिंह, डॉ. अरविंद, ऑडियोलॉजिस्ट सुमित रंजन, सदर अस्पताल की दंत चिकित्सक डॉ श्वेता मिंज, नेत्र-रोग विभाग के सहायक मंतोष कुमार व दंत-रोग विभाग के सहायक महेश कुमार ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें समुचित परामर्श दिएं। सदर अस्पताल के प्रबंधक एवं महामारी विशेषज्ञ पवन श्रीवास्तव के समन्वयन से आयोजित इस शिविर में बच्चों व शिक्षकों के रक्तचाप, वजन और ऑक्सीजन लेवल की भी जांच की गई। चिकित्सकों ने इस प्रकार के शिविर को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में सहायक और महत्वपूर्ण बताया।
सेहत के प्रति सजगता जरूरी
डॉ. श्रेया ने कहा कि बच्चों में अपनी सेहत के प्रति सजगता जरूरी है। उन्होंने डीपीएस बोकारो के इस कदम को सराहनीय बताया। डॉ. तूलिका ने कहा कि अनियमित खान-पान के कारण बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां अधिक होती हैं। इसके प्रति बच्चों और उनके अभिभावकों में जागरुकता आवश्यक है। वे नियमित रूप से स्वास्थ्य-परीक्षण कराते रहें।