Half Mairathan: सेल के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित हाफ मैराथन में दौड़े लोग, विजेता को मिला कैश व मेडल
Bokaro : 22 जनवरी, दिन रविवार, कड़ाके की ठंड, “हाफ मैराथन” में हिस्सा लेने के लिए उत्साह इतना कि ठंड का एहसास फीका पड़ गया। सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित इस मैराथन में 2500 से अधिक महिला पुरुषों ने दौड़ में हिस्सा लिया। मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सुबह से ही मेला जैसा नजारा देखने को मिला। बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से आयोजित मैराथन में बोकारो सहित दूसरे जिले और राज्य के महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया। 40 साल से ऊपर से लेकर सीनियर सिटीजन वाले सड़क पर दौड़ते नजर आएं।
गांव का छोटे लाल शहर पर पड़ा भरी: रामगढ़ जिले के गांव छोटे लाल कुमार (40 साल) शहर के धावकों पर भरी पड़ा। 21 किमी वर्ग की दौड़ में इसने 1 घंटा 15 मिनट 38 सेकंड में पूरा कर पहले स्थान पर रहा और 21 हजार रूपए ईनाम पाया। 87 साल के बैधनाथ प्रसाद गुप्ता और उनकी पत्नी 75 वर्षीय लीलावती गुप्ता ने 5 किमी वर्ग की दौड़ में जीत दर्ज़ की। चार कैटेगरी के दौड़ आयोजित किए गए थे। दिव्यंगो के लिए 2 किलो मीटर की दौड़, सामान्य महिला पुरुष के लिए 40 साल से लेकर सीनियर सिटीजन के लिए 5 किलो मीटर, 10 किलो मीटर और 21 किलो मीटर की दौड़।
निदेशक प्रभारी ने किया रवाना:
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। विजेताओं को डायरेक्टर इंचार्ज और झारखण्ड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस अनिल पलटा सहित अन्य अधिकारियो ने मैडल और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान के अनुसार हाफ मैराथन में 60 साल के ऊपर आयु वर्ग में लगभग 40 लोगो ने हिस्सा लिया। हर श्रेणी के पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वालों को कैश देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी दौड़े:
बीएसएल के अधिकारी, कर्मचारी सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी दौड़े। इनमें मुख्य रूप से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।