Bokaro: तीन साल की मासूम बच्ची को महिला ने तालाब में फेंका से मौत, स्थान कर युवकों ने बचाने का किया
Bokaro: बोकारो जिले के बेरमो स्थित तरमी रेलवे साइडिंग तालाब में तीन साल की बच्ची को फेकने से हो गयी मौत। महिला बच्ची को तालाब में फेंकर हो गयी फरार।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro (Bermo): बोकारो जिले के बेरमो स्थित तरमी रेलवे साइडिंग से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। तालाब में एक बच्ची को फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर चंद्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी गयी है। इस संबंध में चंद्रपुरा थाना के एसआई संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची को तालाब में फेंकने वाली महिला की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घाटना का खुलासा कर लिया जाएगा। बच्ची की उम्र लगभग तीन साल बताई जा रही है।
क्या है घटना
जानकारी के मुताबिक घटना गुरूवार दिन के लगभग 10ः30 बजे की है। एक महिला तालाब के पास आती है जो लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। करीब तीन साल की एक बच्ची को तालाब में फेंक कर भाग जाती है। वहीं, तालाब के दूसरे छोर पर स्नान कर रहे कुछ युवकों ने देख लिया। वे दौड़कर इस छोर पर आ गये। इनलोगों ने बच्ची को बचाने का पूरा प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो हो गयी। युवकों ने उस महिला को पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह जंगल की ओर भाग गई। युवकों ने तुरंत इसकी सूचना चंद्रपुरा थाने को दी।