GGPS: जीजीपीएस के छात्रों ने विभिन्न स्कूलों के गरीब छात्रों के बीच बांटा पाठ्य सामग्री व अन्य उपयोगी वस्तुएं
GGPS: जीजीपीएस, सेक्टर 5 की ओर से सेक्टर 12 के विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों के बीच देने की खुशी कार्यक्रम के तहत पाठ्य सामग्रियों सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का किया गया वितरण।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 की ओर से गुरुवार को सेक्टर 12 के विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों के बीच देने की खुशी कार्यक्रम के तहत पाठ्य सामग्रियों सहित अन्य दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया।
इस दौरान बियाडा कॉलोनी जयपाल नगर स्थित आसस विद्यालय, हनुमान नगर स्थित डीएस निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 12 स्थित बिरसा मुंडा निशुल्क विद्यालय व गुरुनानक नगर स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों को पेन, पेंसिल, कॉफी, साबुन सहित कई अन्य उपयोगी वस्तुएं दिए गये।