GGPS: जीजीपीएस के छात्रों ने विभिन्न स्कूलों के गरीब छात्रों के बीच बांटा पाठ्य सामग्री व अन्य उपयोगी वस्तुएं

GGPS: जीजीपीएस, सेक्टर 5 की ओर से सेक्टर 12 के विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों के बीच देने की खुशी कार्यक्रम के तहत पाठ्य सामग्रियों सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का किया गया वितरण।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 की ओर से गुरुवार को सेक्टर 12 के विभिन्न स्कूलों के गरीब बच्चों के बीच देने की खुशी कार्यक्रम के तहत पाठ्य सामग्रियों सहित अन्य दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया।
इस दौरान बियाडा कॉलोनी जयपाल नगर स्थित आसस विद्यालय, हनुमान नगर स्थित डीएस निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 12 स्थित बिरसा मुंडा निशुल्क विद्यालय व गुरुनानक नगर स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के सभी छात्रों को पेन, पेंसिल, कॉफी, साबुन सहित कई अन्य उपयोगी वस्तुएं दिए गये।

अंधकार से उजाले की ओर जाने का शिक्षा सशक्त माध्यम
शिक्षकों व छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जीजीपीएस की शिक्षिका गुरदीप कौर ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही अंधकार से उजाले की ओर जाने का सशक्त माध्यम है। इसलिए बच्चें खूब पढ़े और जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने दीपोत्सव और गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की प्रत्येक वर्ष विद्यालय प्रबंधन द्वारा दीपावली से पूर्व बच्चों के बीच देने की खुशी कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने का एक प्रयास है।


ये थे मौजूद
आयोजन में विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य सोमेन चक्रवर्ती, सुमन नाजिया, प्राथमिक इकाई की प्रभारी स्मृति का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर माला झा, संतोष गोस्वामी, शिव चौधरी, योगो पूर्ति, सूरज सिंह सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *