बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है जीजीपीएस, नवनामांकित बच्चों व अभिभावकों के लिए दो दिवसीय अभिविन्यास मिलन स्थल आयोजित

GGPS: जीजीपीएस में दो दिवसीय किडी क्लाउड एवं सनशाइन स्माइल उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनामांकित बच्चों के साथ अभिभावकों ने लिया हिस्सा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मोहा मन।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 की बोकारो की प्राथमिक इकाई की माता सुंदरीजी सभागार में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के नव नामांकित बच्चों और अभिभावकों के लिए दो दिवसीय “अभिविन्यास मिलन स्थल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसएल के शिक्षा विभाग के एजीएम प्रभा नायर, बीएसएल सिक्यूरिटी विभाग के सीजीएम मनोज कुमार, आरवीएस के प्रिंसिपल डॉ परिंदा सिंह, प्राचार्या अनामिका सिंह, जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, जीजीपीएस, चास के प्राचार्य उमा शंकर सिंह, जीजीपीएस सेक्टर 5 के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, आलोक झा, रत्नम्मा. एस ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अतिथियों का स्वागत किया।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध

विशिष्ट अतिथि मनोज ने कहा कि जीजीपीएस हमेशा से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध रहा है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त बनने का आग्रह किया। कुछ अभिभावकों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि जीजीपीएस बोकारो शहर का एक बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है जहां सभी विद्यार्थियों को यथोचित शिक्षा व सही मार्गदर्शन के जरिए उन्हें उनकी मंजिल कि ओर अग्रसित करता है।

कार्टून की वेश-भूषा में दिखे बच्चे 

2023-24 सत्र के लिए नामांकित कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा तीसरी तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्टून की वेशभूषा में नजर आए। बच्चों के वेशभूषा ने सबका मन मोहा। बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी खेल की प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी। विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने ऑस्कर पुरस्कार विजेता गीत “आओ स्कूल चले हम” पर मनमोहक डांस कर मंत्रमुग्ध कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्राथमिक इकाई की इंचार्ज रत्नम्मा एस. ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *