Bokaro: छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में अपराध के ग्राफ को हर हाल में कम करने का दिशा निर्देश

Bokaro: बोकारो के कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय सभाकक्ष में छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक। सात जिलों के थाने की प्राथमिकी के आंकडों की ली जानकारी। आईजी डॉ माइकल ने अपराध के ग्राफ को हर हाल में कम करने का दिशा निर्देश।

गीता कुमारी, न्यूज इंप्रेशन 

Bokaro: बोकारो के कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रक्षेत्र आइजी डॉ माइकल राज एस ने की। संचालन कोयलांचल बोकारो के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा व हजारीबाग के डीआईजी सुनील भाष्कर ने किया।
बैठक में आइजी डॉ माइकल ने कहा कि जनता के साथ मधुर संबंध रखें। हर हाल में बढ़ते आपराधिक आंकडों की लगातार समीक्षा करें। अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुस्तैदी के साथ काम करें। आईजी ने सातों जिला के थाना में दर्ज प्राथमिकी के आंकडों की जानकारी ली। लंबित केस को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने संगठित अपराध, साइबर क्राइम, महिलाओं से जुडे अपराध, चोरी-छिनतई, सेंधमारी सहित आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। सभी एसपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने की नसीहत दी गयी।

बैठक में सात जिलों के एसपी हुए शामिल
बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक, हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह, रामगढ़ एसपी पीयूष, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, चतरा एसपी राकेश रंजन, धनबाद एसएसपी एचपी जर्नादन, धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार, धनबाद ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, गिरिडीह से डुमरी एसडीपीओ सुमीत बैठक में शामिल थे।

पुलिस पदाधिकारी थे मौजूद
इस अवसर पर बोकारो मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम सिंह, यातायात डीएसपी पूनम मिंज के अलावा सुरक्षा में सेक्टर चार इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू, बीएस सिटी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर छह इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, हरला इंस्पेक्टर प्रभाकर मुंडा, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर दुल्लड चौडे, चास इंस्पेक्टर संतोष कुमार, माराफारी इंस्पेक्टर आशीष खाखा, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी नरेंद्र यादव सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *