Bokaro: छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में अपराध के ग्राफ को हर हाल में कम करने का दिशा निर्देश
Bokaro: बोकारो के कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय सभाकक्ष में छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक। सात जिलों के थाने की प्राथमिकी के आंकडों की ली जानकारी। आईजी डॉ माइकल ने अपराध के ग्राफ को हर हाल में कम करने का दिशा निर्देश।
गीता कुमारी, न्यूज इंप्रेशन
Bokaro: बोकारो के कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रक्षेत्र आइजी डॉ माइकल राज एस ने की। संचालन कोयलांचल बोकारो के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा व हजारीबाग के डीआईजी सुनील भाष्कर ने किया।
बैठक में आइजी डॉ माइकल ने कहा कि जनता के साथ मधुर संबंध रखें। हर हाल में बढ़ते आपराधिक आंकडों की लगातार समीक्षा करें। अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुस्तैदी के साथ काम करें। आईजी ने सातों जिला के थाना में दर्ज प्राथमिकी के आंकडों की जानकारी ली। लंबित केस को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने संगठित अपराध, साइबर क्राइम, महिलाओं से जुडे अपराध, चोरी-छिनतई, सेंधमारी सहित आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। सभी एसपी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने की नसीहत दी गयी।