Bokaro Crime News: चार साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने चास के एक आवास से किया गिरफ़्तार 

Bokaro Crime News: चास एसडीपीओ की टीम ने शनिवार को चार साइबर क्रिमिनल के गैंग का उद्भेदन किया। सभी क्रिमिनल चास इलाके के शांति नगर स्थित एक आवास से पकड़े गये।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : चास एसडीपीओ की टीम ने एक और साइबर क्रिमिनल गैंग का उद्भेदन शनिवार को किया। टीम ने चार साइबर क्रिमिनल को चास इलाके के शांति नगर स्थित एक आवास से दबोचा है। सभी साइबर क्रिमिनल को चास जेल भेज दिया गया।

लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

एसपी को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराधियों का गतिविधि शांति नगर में है। एसपी ने एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई। चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सहित अन्य पुलिस अधिकारी टीम में शामिल किये गये। चास एसडीपीओ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चास के शांति नगर में किराए के एक मकान में बाहर से आये कुछ लोगों द्वारा फर्जी पहचान पत्र व दस्तावेज तैयार करने की सूचना मिली। मालूम चला कि लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते है। शांति नगर के नयन कुमार के मकान में किरायेदार अविनाश कुमार के कमरे में छापमारी हुई। रवि कुमार साहनी सहित ठगी के कई दस्तावेज मिले। दोनों के निशानदेही पर राहुल सिंह व गोलु कुमार को चंद्रा टॉकीज के पास से ठगी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरोह के अन्य सदस्य की तलाश जारी है। अविनाश कुमार पूर्व में ठगी सहित तीन मामले में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार साइबर अपराधी में ये हैं शामिल

गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश कुमार (उम्र 37 वर्ष, मकान सं 688, सरस्वती नगर, चास ब्लॉक), रवि कुमार सहनी (उम्र 21 वर्ष, फुसरो बहराडीह बेरमो), राहुल सिंह (उम्र 26 वर्ष, छटनीटांड बालीडीह), गोलु कुमार (उम्र 23 वर्ष, बसीडीह, चास) शामिल हैं।

साइबर क्रिमिनल के पास से जब्त सामान
जब्त सामान मोबाईल पांच पीस, बैंक पासबुक 12 पीस, एटीएम 43 पीस, बैंक चेकबुक छह पीस, पैन कार्ड आठ पीस, आधार कार्ड 17 पीस, वोटर आई कार्ड एक पीस, सिम कार्ड 18 पीस, पेन ड्राईव एक पीस, वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड एक पीस, बायोमेट्रिक मशीन एक पीस, लैपटॉप चार्जर एक पीस, आधार इनरॉलमेंट अपडेट फार्म 10 पीस, डायरी एक पीस शामिल है।

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी दल में चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि अजय कुमार सिंह, सअनि प्रभात किरण, पंकज कुमार व मनोज महतो शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *