Foundation of Solar Power Plant in Lalpania : ललपनिया में सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

 Foundation of Solar Power Plant in Lalpania : बोकारो जिला के ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के परिसर में प्रस्तावित 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चंदनकियारी के चंडीपुर से करेंगे।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता  

Bokaro/Lalpania : बोकारो जिला के ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के परिसर में प्रस्तावित 50 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चंदनकियारी के चंडीपुर से करेंगे। इसके साथ ही टीटीपीएस अब अक्षय ऊर्जा उत्पादन की ओर कदम बढ़ा देगा। बेरमो अनुमंडल के ललपनिया में स्थापित है तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, जिसके 174 एकड़ अनुपयोगी भूमि पर 50 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। शिलान्यास की तैयारी में टीटीपीएस प्रबंधन जोर-शोर से लगा हुआ है। प्लांट के भीतर शिलापट्ट लगाया गया है। यहां सोलर पावर प्लांट को लगाने में 275 करोड़ की लागत आएगी, जिसके लिए झारखंड सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से बीते 29 अगस्त को ही कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दे डी गई थी। उक्त प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में दी गई, जिसके तहत राज्यांश की राशि 82.50 करोड़ रुपये होगी। इसके साथ ही तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) को कर्ज से विमुक्त करने के लिए झारखंड सरकार की ओर से 50 करोड़ रुपये प्रदान करने हेतु स्वीकृति आदेश भी दिया गया है। ललपनिया में टीटीपीएस की जमीन पर सोलर पावर प्लांट स्थापित कराने के लिए टीवीएनएल प्रबंधन पिछले ढाई वर्षों से प्रयासरत था।

 फिलहाल कोयला आधारित परियोजना है टीटीपीएस

फिलहाल 210-210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की इकाई वाली कोयला आधारित परियोजना है टीटीपीएस, जो झारखंड सरकार की टीवीएनएल के अधीन संचालित है। लगभग 35 वर्ष पूर्व ललपनिया में टीटीपीएस का निर्माण हुआ। इस परियोजना का विस्तार करने की मांग प्रबंधन एवं यूनियन की ओर से कई वर्षों पूर्व से की जा रही है। टीटीपीएस से उत्पादित 80 से 90 करोड़ रुपये की बिजली टीवीएनएल की ओर से प्रतिमाह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) को आपूर्ति की जाती है। इसके एवज जेबीवीएनएल की ओर से टीवीएनएल को प्रतिमाह मात्र 20 से 25 करोड़ रुपये ही भुगतान किया जा रहा है। इस कारण टीवीएनएल का जेबीवीएनएल पर अबतक लगभग 6 हजार करोड़ रुपये बकाया हो गया है, जिससे टीवीएनएल सह टीटीपीएस की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। वहीं कोयले के एवज में सीसीएल का टीवीएनएल के पास बकाया बढता जारहा हैं । प्रबंधन की माने तो जहां टीवीएनएल प्रतिमाह 60 करोड का कोयला लेता है तो उसके एवज में टीटीपीएस को सीसीएल को चार से पांच करोड़ रुपये ही भुगतान कर पा रहा है।

टीवीएनएल प्रबंधन वर्षों से था प्रयासरत

टीवीएनएल प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा टीवीएनएल ने कहा कि ललपनिया में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए टीवीएनएल प्रबंधन वर्षों से प्रयासरत था। 50 मेगावाट उत्पादन क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगना है, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। शिलान्यास की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *