Foundation Day: संत स्टीफन कार्मेल एसेम्बली स्कूल का माना तीसरा स्थापना दिवस
Bokaro: राजाटांड सिलफोर पिंड्राजोरा स्थित संत स्टीफन कार्मेल एसेम्बली स्कूल का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पिण्ड्राजोर थाना प्रभारी अंकित पाण्डे थे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दी। खेल और शिक्षा के क्षेत्र में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथिगण गुरुकुल विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल पांडेय, सिल्फोर प्रखंड के सरपंच राजू तिवारी, बोकारो रक्तवीर परिवार के अध्यक्ष संजय शर्मा, शिक्षक अनिल सिंह चौधरी, भजोहरी महथा, रवि रंजन तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवम बच्चों के माता पिता मौजूद थे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक रणधीर तिवारी ने कहा कि स्कूल की स्थापना का मकसद था कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और वे जीवन के पहलु को समझें, तभी वे नई दिशा की ओर अग्रसर होंगे। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य विक्रम अग्रवाल ने किया।