Bokaro: बोकारो में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च का आयोजन, 200 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान हुए शामिल।
न्यूज इंप्रेशन संवाददाता
Bokaro: 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोकारो शहर के मंदिरों में अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रविवार को सेक्टर चार इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू व बीएस सिटी इंस्पेक्टर संजय कुमार की अगुवाई में पूरे शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला गया। मार्च में दो सौ अधिक जवान शामिल थे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना, शांति व सुरक्षा व्यवस्था कायम करना है। असामाजिक तत्वों को सावधन व शांतिप्रिय लोगों में कानून के प्रति जिम्मेदारियों का एहसास कराना है।
शहर के अलग-अलग हिस्सों में मार्च फ्लैग मार्च बीएस सिटी थाना क्षेत्र के श्रीराम मंदिर चौक से शुरू हुई। टीम दुंदीबाद, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, नयामोड होकर सेक्टर चार पहुंची। सेक्टर चार के एलआइसी मोड, सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित सेक्टर चार के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पत्थरकट्टा चौक से होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर चौक पहुंची। सेक्टर छह थाना क्षेत्र, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र, हरला थाना क्षेत्र, चास थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया।
मंदिरों की साज-सजावट बोकारो जिले के 200 से अधिक मंदिरों में सोमवार को अनुष्ठान व विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है। अष्टयाम व राम नाम से पूरा माहौल राममय हो गया है। मंदिरों की साज-संवारा गया है। रंगीन-बिरंगी बत्तियों से जगमग कर रहा है। कई जगहों पर भंडारा का आयोजन की तैयारी चल रही है। बाजारों में भगवा झंडा व मिट्टी के दिओं की लोगों ने जमकर खरीदारी की।