Bokaro: अगलगी से सेक्टर 6 के गुलाब होटल व विनोद हार्डवेयर जल कर राख, दमकल के सहयोग से आग पर काबू
सार
•अगलगी से सेक्टर 6 के गुलाब होटल व विनोद हार्डवेयर जल कर राख।
•राजू इंटरनेशनल लिट्टी होटल आग से आधा जला।
•स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने आग पर पाया काबू
गीता कुमारी,
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो शहर के सेक्टर 6 अनुरक्षण केंद्र के समीप फुटपाथ के तीन दुकानों में सोमवार की सुबह 3:45 बजे भीषण आग लगी। दो दुकान विनोद हार्डवेयर (स्टोर) व गुलाब होटल पूरी तरह जलकर राख हो गयी। एक दुकान राजू इंटरनेशनल लिट्टी होटल आग के चपेट में आने से आधा जला। आगलगी की जानकारी स्थानीय दुकानदारों को हुई, तो तुरंत अग्निशमन दस्ता को खबर भेजा गया।स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया। जिससे दर्जनों दुकान जलने से बच गयी।
तीन मजदूरों ने बाहर निकलकर जान बचायी
दुकानदारों को सुबह पौने चार बजे आगलगी की घटना की जानकारी मिली। उसी वक्त दुकानदार आगलगी स्थल पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगलगी की घटना में तीनों दुकानों के सामानों की लगभग पांच लाख की संपत्ति जल कर राख होने का अनुमान है। विनोद हार्डवेयर स्टोर में रखी सारी सामग्री व गुलाब होटल में उपयोग हो रहे सामान जल कर राख हो गये। होटल में सो रहे तीन मजदूरों ने समय पर बाहर निकलकर अपनी जान बचायी।
नौ दिसंबर 2022 को सात दुकान में लगी थी आग
इससे पूर्व 9 दिसंबर 2022 में सेक्टर छह के सात फुटपाथ दुकानों में देर रात को आगलगी की घटना हुई थी। इसमें लगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी। सोमवार की घटना ने दुकानदारों में फिर एक बार डर पैदा कर दिया है। अब तक सातों दुकानदार आगलगी की घटना से उबर नहीं पाये है। उन दुकानों में पहले की तरह दुकान में सामान भी नहीं दिखता है।