St Xavier School: संत जेवियर्स स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई, आद्वित्य अपूर्व को मास्टर जेवियर व शोभा दाधीच को दिया गया मिस जेवियर।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में बुधवार को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानपूर्व विदाई दी गयी। इस अवसर पर प्राचार्य फादर अरूण मिंज एसजे ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्राचार्य ने कहा कि यह समय सकारात्मकता के साथ आगे बढने का है। स्कूल की शिक्षा को हमेशा याद रखने की जरूरत है। आपसबों की सफलता ही हमारी पहचान होगी। हमने पौधे की तरह आपको सींचा है। अब समय पेड़ बनकर देश को शीतल छाया प्रदान करने के पथ पर आगे बढने का है। निश्चित रूप से आपका हर कदम हमें गौरवान्वित करेगा। युवा दिमाग को आकार देने में जुट जाएं। अपना अनुभव बांटने हर वक्त स्कूल आएं प्राचार्य ने कहा कि यह समय एक नयी जोश व उमंग के साथ आगे बढने का है। यह स्कूल आपका है। हर पल आपका यहां स्वागत है। अपने अनुभव बांटने हर समय स्कूल आएं। आद्वित्य अपूर्व को मास्टर जेवियर व शोभा दाधीच को मिस जेवियर दिया गया। निवर्तमान कप्तान ईशान गुप्ता व उप-कप्तान अनुष्का कौर पोपली ने अपने अनुभव बताएं। संचालन स्कूल कप्तान दिप्तेश गुप्ता व उप-कप्तान पलक फोगला ने किया। मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।