Durga Puja 2022 : बंग भारती का दुर्गा पूजा पंडाल, षष्ठी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते ही बंगाली समुदाय के भक्तों ने किया पूजा अर्चना  

दुर्गा पूजा आयोजन का 54वां साल।

BOKARO : सेक्टर 3बी स्थित बंग भारती की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 1 अक्टूबर यानी षष्ठी को किया गया। सेल बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंद्रु प्रकाश बंगाली पद्धति से पूजा अर्चना कर विधिवत पंडाल का उद्घाटन किया। देवी दुर्गा का पट खुलते हैं बंगाली समुदाय के भक्तजनों ने अराधना किया। निदेशक प्रभारी ने कहा कि हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक दुर्गा पूजा है। बंगाली समुदाय के लिए बड़ा त्यौहार है। ये विशेष रूप से षष्ठी मनाते हैं। विजयादशमी 5 अक्टूबर को है। इस मौके पर बंग भारती परिवार के नन्हें बच्चों और बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पूजा समिति के सचिव जयंत कुमार मल्लिक ने बताया कि बंग भारती की ओर से दुर्गा पूजा आयोजन का यह 54वां साल है। पहले पुरोहित सनातन मिश्र थे, जिन्होंने पिछले 50 साल तक पूजा कराया। इनके निधन के बाद नए पुरोहित सपन कुमार बनर्जी पूजा करा रहे हैं। गठित पूजा कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री समरेश सिंह, कोषाध्यक्ष अक्षय मल्लिक, राजेंद्र कुमार राय, अशोक कुमार चक्रवर्ती, समीर कुमार, सजल सरकार, संजय भौमिक, प्रत्यूष कुमार, राजू राय, अनिरुद्ध वैष्णव, पारुल गुप्ता, चंदा घोष, दीपिका, कंचन सिंह, सुलेखा सरकार, पूलक घोष सहित अन्य लोग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *