Dumari Bypoll : इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष सीएम ने किया रोड शो, ममता ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Dumari Bypoll में प्रचार के अंतिम दिन I.N.D.I.A. गठबंधनके नेताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रत्याशी के समर्थन में डुमरी में रोड शो किया। ममता ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Dumari: डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumari Bypoll) के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को I.N.D.I.A. गठबंधनके नेताओं ने अपने प्रत्याशी के समर्थन पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में डुमरी में रोड शो किया। साथ मंत्री आलमगीर आलम, हफीजुल हसन, विधायक जय मंगल सिंह सहित भरी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। रोड शो में मुख्यमंत्री व मंत्री नेता जीप पर सवार थे। वहीं, दूसरी ओर सैकड़ो कार्यकर्ता बाइक पर सवार थे। कुलगो से शुरू हुआ रोड शो निमियाघाट तक पहुंच पुनः डुमरी के चिरैयामोड पहुंची। जहां से मुख्यमंत्री का काफिला झारखंड कॉलेज के मैदान पहुंची। उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए। सीएम करीब 12 किमी रोड शो किया। रोड शो को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी।
ममता ने बेबी देवी के लिये किया जनसंपर्क
इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी के लिए विधनसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तथा नुक्कड़ सभा करके ममता देवी ने वोट देने की अपील की। वहीं एनडीए के ऊपर आरोप लगाते कहा कि रामगढ़ में किस प्रकार का चुनाव हुआ था, किसी से छुपा हुआ नहीं है। मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। हमें झूठी केश में फंसा कर सलाखों के पीछे भेजा गया और मेरा बेल नहीं होने दिया गया। मेरा तीन साल का बच्चा रोता बिलखता रहा, लेकिन इन्होंने हमें साजिश कर जेल भेज दिया। रामगढ़ की जनता को बरगलाने का काम किया है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। यहां के लोग तो आजसू का विरोध कर रहें है, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी क्षेत्र से गायब है, सभी लोगों की मांग है क्षेत्र के सांसद कहां है और सामने आए ।