बोकारो सिविल सर्जन की पत्नी का बोकारो में निधन, पैतृक निवास तिलैया में किया गया अंतिम संस्कार
सारांश
Bokaro Civil Surgeon’s Wife Death: बोकारो सिविल सर्जन की पत्नी की मौत आज बोकारो के एक निजी अस्पताल में हो गई। इनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान कोडरमा के तिलैया में किया गया। निधन की खबर सुनकर स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की पत्नी सह झारखंड सरकार की पूर्व विशेष सचिव किरण बाला का निधन 1 अप्रैल को सुबह नयामोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। उनकी पत्नी के निधन की खबर सुनकर बोकारो जेनरल अस्पताल डीएमएस डॉ विभूति भूषण करूणामय सहित निजी व सरकारी अस्पताल के चिकित्सक सेक्टर 5 स्थित उनके आवास पर पहुंचे।
पार्थिव शरीर लाया गया आवास पर
निजी अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सुबह करीब 9.40 बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया। जहां अंतिम दर्शन के बाद उनका पार्थिव देह एंबुलेंस से पैतृक निवास कोडरमा के तिलैया ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि वे बीते दो माह से बीमार चल रही थी।
सीएस को बंधाया ढांढस
पत्नी के निधन से सीएस का रो-रो कर बुरा हाल था। परिवार जनों और लोगों ने सीएस को ढांढस बंधाया। आवास पर पहुंचने वालों में पूर्व डीएमएस डॉ पंकज शर्मा, डीआरसीएचओ डॉ एस टुडू, आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ रणधीर, डॉ एनपी सिंह, डॉ अनंजय श्रीवास्तव, डॉ श्रीनाथ, डॉ रवि शेखर, डीएस डॉ बीपी गुप्ता, डॉ अनिल, डॉ उत्तम, प्राइवेट हॉस्पिटल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार प्रभात रंजन, अमित कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संरक्षक डॉ टीएके सिंह सहित सीएस कार्यालय, सदर अस्पताल, सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक व संचालक शामिल थे। लोगों ने सीएस को ढांढस बंधाया। पार्थिव शरीर के साथ बोकारो से पवन कुमार श्रीवास्तव, डॉ एनपी सिंह सहित अन्य उनके पैतृक निवास गये। बाद में सदर अस्पताल के डीएस डॉ बीपी गुप्ता सहित अन्य कर्मी अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने उनके गांव गए।
सदर अस्पताल में शोक सभा आयोजित
सदर अस्पताल में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक जताने वालों में डॉ जफरूल्लाह, डॉ सौरव, डॉ रश्मि मेधा, डॉ ज्योति लाल, डॉ पंकज भूषण, डॉ मनोज, डॉ प्रशांत मिश्रा, डॉ एके झा, डॉ पिंकी पाल, डॉ मीनू कुमारी, डॉ रेणू भारती, डॉ निकेत चौधरी, डॉ सुनील, डॉ सफी नियाज, डॉ इमरान, डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ वी महालक्ष्मी, डॉ आयुषी, डॉ स्मृति, कुमारी कंचन, अमित कुमार, पूनम कुमारी, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार, विकास कुमार, नागेंद्र महाराज, रवि कांत, कुमार, ओम प्रकाश दुबे, प्रेम राज, महेश कुमार, अंजू, सरिता, अराधना सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।