Bokaro: चास के एक होटल में मिला भिलाई के युवक का शव, आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को दी सूचना
Bokaro: बोकारो के चास चेक पोस्ट मेन रोड स्थित होटल राहुल के कमरा नंबर 607 में मृत पड़ा मिला युवक, होटल प्रबंधन ने दी थाने को सूचना, आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से किया संपर्क.
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चास चेक पोस्ट मेन रोड स्थित होटल राहुल के कमरा नंबर 607 में बुधवार की सुबह चास थाना पुलिस पहुंची. होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी कि भिलाई से आया एक युवक होटल के कमरे में मृत पड़ा हुआ है. पुलिस को छानबीन में आधार कार्ड मिला. उससे पता चला कि युवक का नाम अनमोल कुमार है. युवक पिता का नाम एलडी बाघ है. युवक के आधार कार्ड के अनुसार 3ए वार्ड 29, स्ट्रीट 25, सेक्टर 11 जोन, भिलाई सुर्खीदार, दुर्ग, छत्तीसगढ का रहनेवाला है. आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. परिजन बोकारो पहुंच रहे है.
युवक कंपनी के काम से बोकारो आया था
होटल प्रबंधक के अनुसान युवक कंपनी के काम से मंगलवार को बोकारो आया था. होटल राहुल के कमरा नंबर 607 में ठहरा था. रात को खाना खाकर कुछ देर के लिए बाहर निकला था. टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था. इसके बाद कमरा में सोने चला गया था.
सुबह में कमरा अंदर से खुला था
सुबह सफाईकर्मी जब सफाई के लिए पहुंचा, तो कमरा अंदर से खुला था. सफाईकर्मी की आवाज देने पर युवक नहीं उठा, तो इसकी सूचना प्रबंधक को दी गयी. प्रबंधन ने कुछ अनहोनी की आशंका पर चास पुलिस को खबर दी. पुलिस ने शव को केएम मेमोरियल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम करायेगी.